CM Yogi Noida Stadium: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने जिले के लिए 1,718.66 करोड़ रुपये की 124 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गौतमबुद्ध नगर की तस्वीर बदल चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि जिन लोगों ने लोकतंत्र को रौंदा था, आज उनके साथ समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, जेडीयू और जेपी के अनुयायी कहे जाने वाले अन्य दलों की सांठ-गांठ हो रही है। योगी ने कहा कि भ्रष्टाचार को कारनामों का छिपाने का समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है।

सपा ने कांग्रेस को बिना मांगे समर्थन दिया: योगी

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने साल 2004 में कांग्रेस के बिना मांगे ही अपना समर्थन दे दिया था। योगी ने कहा कि कांग्रेस समर्थन नहीं चाहती थी, लेकिन जबरदस्ती चिपको आंदोलन को रूप में खुद को अग्रणी भूमिका में दिखाने के लिए सपा ने वो कार्य किया था। एक बार फिर से समाजवादी पार्टी अपने उसी इतिहास को दोहराने जा रही है।

‘मौसम की तरह यूपी में ठंडे पड़ गए माफिया’

योगी ने आगे कहा कि अभी तीन दिन पहले बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बलिया और गोरखपुर इन जनपदों में गया था वहां बहुत गर्मी थी,लेकिन जब मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ आ रहा था तो मुझे लगा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी होगी। सीएम योगी ने कहा कि मौसम की इतनी बढ़ी कृपा हुई जैसे माफिया उत्तर प्रदेश में ठंडे हो गए हैं, वैसे ही मौसम भी ठंडा हो गया है।

‘जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों का धन्यवाद’

योगी ने कहा कि पहले लोग यहां नहीं आते थे, दिल्ली चले जाते थे क्योंकि यहां व्यवस्था अच्छी नहीं थी। लेकिन पिछले छह सालों में स्थिति बदल गई है। आज इन परियोजनाओं का लोकार्पण और ग्रेटर नोएडा में एक रोबोटिक मैन्यूफैक्चरिंग का उद्घाटन हो रहा है। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहे हैं, फिल्म सिटी बन रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनके बारे में कभी कल्पना की जाती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल पहले जेवर की क्या स्थिति थी? जिन चीजों की पहले सिर्फ कल्पना की थी वो सब हो रहा है। जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों का धन्यवाद।

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी भी हमारे पास, अयोध्या भी हमारे पास और नोएडा भी हमारे पास। दुनिया के अंदर जहां भी सनातनी हैं, सभी जनवरी 2024 में राम मंदिर के बनने का इंतजार कर रहे हैं।