Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टेट और सैंट्रल यूनिट आम आदमी पार्टी (AAP) और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है, लेकिन पार्टी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी आप के खिलाफ आक्रामक हैं। उन्होंने दिल्ली के मंगोलपुरी में एक जनसभा के दौरान अपने गाजियाबाद से दिल्ली (Ghaziabad to Delhi) के सफर का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Govt) पर बड़ा हमला बोला है।
दरअसल आज यूपी के सीएम योगी आदित्याथ (CM Yogi) ने बीजेपी प्रत्याशियों (Delhi BJP Candidates) के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ही मंगोलपुरी (Mangolpuri Assembly Seat) में एक जनसभा में अपने संबोधन में सीएम योगी ने दिल्ली की प्रदूषित यमुना का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आप सरकार के पापों को झेलने वाली दिल्ली की जनता को जल्द ही इन पापों से मुक्ति मिलने वाली है।
आज की बड़ी खबरें | दिल्ली चुनाव 2025 LIVE
सीएम योगी बोले- AAP के पापों से BJP दिलाएगी निजात
मंगोलपुरी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रैली के दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद से दिल्ली आने को लेकर कहा कि आज जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली आ रहा था। यमुना जी, जो कभी हम सबकी आस्था का प्रतीक थी, वहां से बहुत दुर्गंध आ रही थी, सीवर जैसी बदबू आ रही थी। उन्होंने कहा कि आप के पापों निजात पाने का उपाय यही है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बननी चाहिए।
सीएम योगी ने किया मथुरा-वृंदावन का उल्लेख
वहीं पीने के पानी को लेकर सीएम योगी ने AAP सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए जनता को टैंकर का सहारा लेना पड़ता है। टैंकर भी प्रतिदिन नहीं आता है, जब मैं गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आ रहा था जो यमुना जी कभी भारत की पौराणिक नदी के रूप में आस्था की प्रतीक थी। हम नारा लगाते थे ‘हर हर गंगे’, ‘हर हर यमुने’, वहां से बदबू आ रही थी।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में आप की पाप की भुक्तभोगी मथुरा,आगरा और वृंदावन के लोगों और श्रद्धालुओं को भी होना पड़ रहा है। इस नरक से उबरने का एक ही रास्ता है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर दिल्ली के अंदर भी बीजेपी की सरकार बने।
हर चुनाव में वादा, करोड़ों का फंड… फिर भी प्रदूषित है यमुना मैया, केंद्र या राज्य कौन जिम्मेदार?
सीएम योगी ने पूछा AAP से तीखा सवाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर जो राज्य सरकार (Delhi Govt) पिछले 10-11 वर्षों से चल रही है, यह अराजकता का पर्याय बनकर रह गई है। आजाद भारत की पहली राज्य सरकार है और पहली पार्टी है जिसपर भ्रष्टाचार का केस दर्ज है। आज के दिन भ्रष्टाचार की अपराधी बनकर ये पार्टी कटघरे में खड़ी है और किस नैतिकता से यह जनता जनार्दन से वोट मांग रही है।
सीएम योगी पहले भी अपनी जनसभाओं के दौरान आम आदमी पार्टी पर यमुना की सफाई से लेकर दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा उठा चुके हैं। सीएम योगी आप को ‘अराजक’ तक बता चुके हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने आप को ‘आप-दा’ तक कहा था। दिल्ली चुनाव से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।