शिवसेना (UBT) मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की 31 से 1 सितंबर को होने जा रही तीसरी बैठक की मेजबानी करेगी।  यह जानकारी राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी है। इस सिलसिले में शनिवार को  महा विकास आघाडी (MVA) की बैठक के बाद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकर यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक्षी नेताओं को 31 अगस्त को डिनर पर भी बुलाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी। जबकि अगले दिन सुबह 1 सितंबर को 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी। संजय राउत ने कहा  कि बैठक के बाद प्रेस वार्ता भी होगी जिसमें विपक्षी दल के नेता कई सवालों का जवाब देंगे।

राज्य सरकार के साथ करेंगे बातचीत 

संजय राउत ने कहा कि एमवीए नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं की सुरक्षा अन्य मुद्दों पर सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज बैठक में शामिल हुए एमवीए नेताओं ने यह तय किया है कि  कि पटना और बेंगलुरु की तरह ही यहां ‘INDIA’ की बैठक सफल रहे। हमने इस दो-दिवसीय बैठक की तैयारियों के लिए हरेक नेता को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है।”

कौन-कौन नेता रहे शामिल

शनिवार की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे। 

 इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) 26 दलों का विपक्षी गठबंधन है जिसे भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए हाल ही में बनाया गया है।