सीबीएसई पेपर लीक मामले में बोर्ड के अधिकारी पर गाज गिरी है। पेपर लीक मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने तीन आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद सीबीएसई के अधिकारी के एस राणा को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। मंत्रालय के सचिव ए स्वरूप ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के सख्त निर्देशों के बाद बोर्ड ने के एस राणा को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है। राणा परीक्षा केंद्र के परीक्षण केंद्र में सुस्त पाए गए हैं।’ बता दें कि यह कार्रवाई दिल्ली के खजानी कॉन्वेंट स्कूल के दो शिक्षकों के और एक ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर के पकड़े जाने के बाद जांच में सामने आई लापरवाही के बाद की गई है।

इससे पहले पेपर लीक कांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया। खुलासा हुआ कि पेपर लीक करने के खेल में दो शिक्षक और एक ट्यूटर शामिल रहे, जिन्होंने अपने छात्रों को वाट्सअप के जरिए पेपर भेजे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया तो उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि एक स्कूल के शिक्षक ऋषभ और रोहित ने सवा नौ बजे ही 12 वीं इकोनॉमिक्स का पेपर खोल कर वाट्सअप से अपने परिचित ट्यूटर तौकीर को भेज दिया था। जबकि नियमानुसार प्रश्नपत्र नौ बजकर 45 मिनट पर खुलना चाहिए था। वाट्सऐप पर प्रश्नपत्र पाते ही तौकीर ने अपने कोचिंग के छात्रों को भेज दिया। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि प्रश्नपत्र कितने लोगों तक पहुंचा, कितने पैसे में डील हुई, गिरोह की नेटवर्किंग भी तलाशी जा रही है।