भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक तरफ ‘चौकीदार’ है और दूसरी तरफ ‘दुकानदार’ है, लेकिन जब अल्पसंख्यकों पर जुल्म होता है तो किसी का मुंह नहीं खुलता। उनका इशारा कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी की तरफ था।

अगर भाजपा जान जाए कि ‘भारत छोड़ो’ का नारा मुसलमान ने दिया था तो वे नहीं बोलेंगे

उन्होंने कहा कि बुधवार को हमारे गृह मंत्री ने कहा कि ‘भारत छोड़ो’। अगर इन्हें पता चल जाए कि ‘भारत छोड़ो’ का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वे (अमित शाह) वो भी नहीं बोलेंगे। आप (केंद्र सरकार) जो राजनीति कर रहे हैं, उससे नुकसान देश को होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव दिया था जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया।

प्रधानमंत्री मोदी का आज का भाषण उनके पिछले नौ साल में दिए गए सभी भाषणों में से उबाऊ था। हमने सोचा था कि वे उन लोगों की निंदा करेंगे जो मणिपुर में हिंसा कर रहे हैं, हमने सोचा कि वह हरियाणा सरकार के विध्वंस अभियान की निंदा करेंगे। लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। वहां मुगल-ए-आजम चल रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों की सीधी जिम्मेदारी है। उनका इस्तीफा होना चाहिए।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि देश बड़ा है या फिर हिंदुत्व और (संघ विचारक) गोलवलकर की विचारधारा? उन्होंने कहा कि इस देश में दो मोर्चे हैं। एक चौकीदार है और एक दुकानदार है। जब हम पर जुल्म होता है तो कोई मुंह नहीं खोलता।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री यूएपीए कानून लेकर आए तो इन दुकानदारों ने समर्थन किया। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगाया था।