Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह रामविलास पासवान जी के आदर्शों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया (एक्स) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास में उनका कार्य सराहनीय है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वह रामविलास पासवान जी के आदर्शों को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे।’’

प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं मिलने पर चिराग पासवान ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। चिराग ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी , पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूं। आपके नेतृत्व में और आपके सहयोग से सेवा, सुशासन और विकास के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

वहीं एक अन्य पोस्ट में चिराग ने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को याद किया है। चिराग ने अपनी पोस्ट में कहा, “पापा हमेशा कहते थे कि एक पिता के लिए खुशी की सबसे बड़ी अनुभूति वो है जिसमें वो अपनी संतान को खुद से कहीं आगे बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करते देखता है।”

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे लिखा कि मुझे नहीं पता कि मैं पापा की तरह कभी बन पाऊंगा या नहीं, लेकिन आज उनके आशीर्वाद और उनसे मिली सीख के सहारे हर दिन उनके बताये रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूँ।

चिराग पासवान ने कहा कि मैं आज महसूस कर रहा हूं कि शायद पापा जहां भी होंगे प्रधानमंत्री जी के साथ मेरी इस तस्वीर को देखकर खुश ज़रूर होंगे। पापा की प्रेरणा और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अबतक एक छोटी सी यात्रा तय कर पाया हूँ। लेकिन जनता हूँ कि पापा के आदर्शो और सपनों को साकार करने की एक बड़ी ज़िम्मेदारी मेरे कंधों पर है।

यह भी पढ़ें- ‘सीएम चेहरा कोई मुद्दा नहीं…’, चिराग पासवान बोले- नीतीश कुमार को ही चुनेंगे विधायक

चिराग कहते हैं कि आज जन्मदिन पर पापा की अनुपस्थिति बहुत महसूस हो रही है, लेकिन ये विश्वास अटूट है कि उनका आशीर्वाद एक तारे की तरह हर क्षण मुझे राह दिखा रहा है।

बता दें, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का एक प्रमुख घटक है। बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं। बिहार में मतदान छह और 11 नवंबर को होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने का मामला पड़ा ठंडा, बीजेपी के दबाव का हुआ असर