भारत-चीन सीमा विवाद के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के बीस जवान शहीद होने पर चीन के खिलाफ विरोध तेज हो गए हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने चीनी दूतावास के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिया। पोस्टर में लिखा गया, ‘चीन गद्दार है। हिंदी चीन बाय-बाय।’ पोस्टर दूतावास के बाहर एक बोर्ड पर लगाया गया है। बता दें कि चीनी दूतावास दिल्ली के पंचशील मार्ग पर है।
इधर भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देश में चीनी सामानों का बहिष्कार करने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। देशभर में लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है। दरअसल ये मुहिम तब शुरू हुई जब इंजीनियर से शिक्षा सुधारक बने सोनम वांगचुक ने भारतीयों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि चीन को जवाब दो। सेना देगी गोली से और नागरिक देंगे वॉलेट से।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे मंगलवार और बुधवार को लद्दाख का दौरा करेंगे और चीनी सेना के साथ चल रहे छह हफ्ते के गतिरोध पर वहां तैनात कमांडरों के साथ चर्चा करेंगे। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैन्य प्रमुख अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे। जनरल नरवणे का यह दौरा गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने तथा सीमा पर तनाव बढ़ने के एक हफ्ते बाद हो रहा है।
दूसरी तरफ भारतीय सैनिकों के शहीद होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध को लेकर मंगलवार को सवाल किया कि क्या चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं अपने पिता राजीव गांधी द्वारा लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील की ली गई एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह भी कहा कि ‘चीनी आक्रमण के ख़िलाफ हम एकजुट खड़े हैं।’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है?’
गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प के बाद से गांधी और कांग्रेस पार्टी सरकार से लगातार यह सवाल कर रही है कि चीन ने कितने क्षेत्र पर कब्जा किया है। पार्टी झड़प से पहले से भी यह सवाल पूछती रही है। (एजेंसी इनपुट)