दिल्ली एनसीआर के कई इलाके शनिवार को मध्यम से घने कोहरे की चपेट में रहे। हालांकि कुछ इलाकों में दृश्यता में सुधार हुआ। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर और हरिजगहों पर 500 मीटर रही। घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली से आवाजाही करने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक नए साल में दिल्ली मे पारा और लुढ़क सकता है । अगले हफ्ते यह गिर कर छह से सात डिग्री तक आ सकता है। कहीं-कहीं पारा 3 डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि, शनिवार को यह औसत से पांच डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह ही नहीं शहर के कई इलाकों में रात का तापमान औसत से ऊपर ही है। पालम में यह औसत से एक डिग्री ऊपर 13.2 व पूसा में 13.8 डिग्री रहा।आईएमडी ने कहा कि शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 88 से 87 फीसद के बीच दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक, शहर में रविवार को भी सामान्य से घना कोहरा छाने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फरीदाबाद में तापमान क्रमश:18.8 व 12.9 डिग्री औरÞ गुरूग्राम में 18.6 व 11.6 डिग्री रहा। आईएमडी ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के लिए परामर्श जारी किया, जिसमें कहा गया कि कोहरे की वजह से रविवार को कुछ हवाई अड्डों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 400 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

कोहरे से 80 उड़ाने प्रभावित, कई रेलगाड़ियां घंटों देरी से रवाना

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण शनिवार को सफर करने वाले यात्रियों के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह कम दृश्यता के कारण 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के आवाजाही पर असर पड़ा। दिल्ली हवाईअड्डे से कई उड़ानें घंटों की देरी बाद उड़ सकीं। वहीं, दिल्ली क्षेत्र में आने वाली कई ट्रेनों को भी देरी का सामना करना पड़ रहा है, इससे यात्रियों की काफी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिली। रेलवे के मुताबिक, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई-निजामुद्दीन, प्रयागराज , अगस्त क्रांति राजधानी, अयोध्या धाम- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं। कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा।