कांग्रेस में अंदरूनी कलह मंगलवार को खुलकर सामने आ गई। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता वी हनुमंत राव ने पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिदम्‍बरम के बेटे कार्ति को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पार्टी की हार के लिए दोषी ठहराया। हनुमंत राव ने कहा, ‘आज हम चिदम्‍बरम के बेटे की वजह से सड़क पर हैं। उसने आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के चुनाव में दखल डाला। इसके कारण जो सीएम बना वह कांग्रेस वर्किंग कमिटी और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के निर्णय के खिलाफ हो गया।’

उन्‍होंने कहा, ‘ कांग्रेस वर्किंग कमिटी के फैसले के खिलाफ मुख्‍यमंत्री ने अलग तेलंगाना की मांग की और सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाए। इसके बाद क्‍या हुआ। तेलंगाना बनने के बाद केसी राव को तेलंगाना का शासन मिल गया और आंध्र प्रदेश एन चंद्रबाबू नायडू के पक्ष में चला गया। और हम लोग सड़कों पर आ गए। यह सब चिदम्‍बरम के बेटे कार्ति के कारण हुआ।’ इधर, अन्‍नाद्रमुक के सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा में कार्ति चिदम्‍बरम के खिलाफ नारेबाजी की। सांसदों ने कार्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए संसद में हंगामा किया।