दामिनी नाथ

देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (Former Finance minister P. Chidambaram) ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China’s President Xi Jinping) ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit in Bali) में मुलाकात के दौरान सीमा स्थिति पर चर्चा की थी? पी. चिदंबरम के सवाल पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई और व्यवधान भी डाला।

मुझे कोई संवेदनशील जानकारी नहीं चाहिए- पी. चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश विनियोग (संख्या 5), विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक 2022 पर चर्चा शुरू करने के बाद यह टिप्पणी की। अनुदान की पूरक मांग में सीमावर्ती सड़कों के लिए मांगे गए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का हवाला देते हुए पी. चिदंबरम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें सीमा पर शर्तों को उठाने का अधिकार है क्योंकि उन्हें कोई संवेदनशील जानकारी नहीं चाहिए।

बफर जोन का मतलब क्या होता?- पी. चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने पूछा, “ये पूर्वोत्तर में रणनीतिक और सीमावर्ती सड़कें हैं। हम जानते हैं कि उत्तरी और पूर्वी सीमा पर कौन खतरा है। क्या चीन ने हॉट स्प्रिंग्स पर कुछ स्वीकार किया है? क्या डोकलाम जंक्शन और डेपसांग मैदानों (Doklam Junction and the Depsang Plains) में घर्षण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए चीनी सहमत हैं? आप अधिक बफर जोन बना रहे हैं। बफर जोन का मतलब क्या होता है? हमारी जानकारी के मुताबिक यह नो पेट्रोलिंग एरिया होगा। क्या इसका मतलब यह है कि हम अब उस जगह पर गश्त नहीं कर रहे हैं जहां पहले करते थे।

पी. चिदंबरम ने दूसरी तरफ चीनियों द्वारा बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे के बारे में सरकार से पूछा और कहा कि वह भारत की ओर से मेल खाते बुनियादी ढांचे के बारे में नहीं जानना चाहते क्योंकि यह एक रक्षा रहस्य हो सकता है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को चीन-भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर बयान दिया

चिदंबरम के बयान पर बीजेपी सांसद ने जताई आपत्ति

जब चिदंबरम ने बाली में मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात (Modi and Xi meeting in Bali) के एक वीडियो के बारे में बोलना शुरू किया, तो भाजपा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव (G V L Narasimha Rao) ने आपत्ति जताई और कहा कि यह विषय विधेयक पर चर्चा से संबंधित नहीं है। सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा विचाराधीन नियम पर ध्यान देने के लिए कहने के बाद पी. चिदंबरम ने बोलना जारी रखा और कहा कि बैठक के एक वीडियो के अनुसार मोदी और शी जिनपिंग ने हाथ मिलाया और वह हमारे पीएम ही थे, जिन्होंने पहले बात की।

पी. चिदंबरम ने कहा, “मैं ब्योरे में जाए बिना सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि क्या सीमा की स्थिति पर चर्चा हुई? बस हां या नहीं। वहीं इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O Brien) ने आरोप लगाया कि केंद्र राज्यों की आर्थिक नाकाबंदी कर रहा है।