Jharkhand Politics: झारखंड की सियासत में बड़े भूचाल के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि जेएमएम से नाराज बताए जा रहे पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं। दावा है कि यहां वह अपने खेमे के 5-6 से विधायकों के साथ बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि उनसे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे संपर्क में हैं। वहीं जब चंपई सोरेन से इस मामले में पूछा गया तो वे बोले कि निजी काम के चलते ही वे दिल्ली आए हैं। उनका कहना है कि वे दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने आए हैं।
दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद चंपई सोरेन ने संभावित दलबदल से संबंधित सवालों को नजर अंदाज करते हुए कहा कि मैं यहां अपने निजी काम से आया हूं। चंपई सोरेन ने कहा है कि उनकी बेटी दिल्ली में रहती हैं, जिसके चलते वे दिल्ली में आते रहते हैं, वे अपनी बेटी से मिलने आए हैं।
झारखंड: क्या हेमंत को चंपई सोरेन देंगे झटका? 6 विधायकों के साथ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
चंपई सोरेन को लेकर क्या हैं अटकलें
चंपई सोरेन को लेकर अटकलें हैं कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। खास बात यह है कि वे कोलकाता से दिल्ली आए हैं। सूत्र बताते हैं कि कोलकाता में उनकी मुलाकात बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से हुई थी। सूत्र ये भी बताते हैं कि चंपई सोरेन सीधे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क में हैं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के झारखंड के प्रभार भी संभाल रहे हैं।
Champai Soren ने खारिज किए सियासी कयास
सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन के साथ कोलकाता से दिल्ली आने वालों में JMM के चार अन्य नेता भी शामिल हैं। सियासी कयास हैं कि चंपई सोरेन के 5-6 विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। एक तरफ जहां चर्चा है कि चंपई सोरेन बीजेपी में जा सकते हैं, तो दूसरी ओर सोरेन ने कयासों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे ऐसी अटकलों और रिपोर्टों के बारे में कुछ नहीं पता है, मैं जहां हूं, वहीं हूं।
Jharkhand: ‘क्या सच, क्या झूठ, हमें नहीं पता’, BJP में जाने के सवालों पर क्या बोले चंपई सोरेन
CM पद छिनने से नाराजगी
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट से JMM नेता की पहचान भी हटा ली है। सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा गिरफ्तार होने से पहले इस्तीफा देने के चलते झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे लेकिन जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी वापस ले ली थी।
माना जा रहा है कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री के कुर्सी जाने से नाराज हैं, जिसके चलते वह फिलहाल हेमंत सोरेन के खिलाफ बगावत कर रहे हैं।