बाटला हाउस एनकाउंटर की गूंज अब पश्चिम बंगाल चुनाव में भी सुनाई देने लगी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार बयान दिया था कि अगर बटला हाउस एनकाउंटर सच साबित होता है तो वे राजनीति छोड़ देंगी। अब भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी के पुराने बयान को याद दिलाते हुए पूछा है कि वह राजनीति कब छोड़ रही हैं। दिल्ली की एक अदालत ने बटला हाउस एनकाउंटर से जुड़े एक केस में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है।
दरअसल ममता बनर्जी ने 17 अक्टूबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर की एक सभा में कहा था कि बटला हाउस एनकाउंटर फर्जी है। ममता बनर्जी उस वक्त तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। ममता ने जामिया नगर की सभा में कहा था कि बटला हाउस का एनकाउंटर एक फेक ऑपरेशन था। अगर उनके दावे गलत साबित हुए तो वे राजनीति छोड़ देंगी। साथ ही ममता ने बटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की भी मांग की थी। ममता के अलावा कई और नेताओं ने भी इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था।
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था और इसकी न्यायिक जांच की मांग की थी। साथ ही उन्होंने उस वक्त कहा था कि अगर वह गलत साबित हुईं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगी। तो क्या आज ममता बनर्जी माफ़ी मांगेंगी। बटला हाउस एनकाउंटर पर कई अन्य पार्टियों के द्वारा भी सवाल उठाए गए थे। इसको लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बटला हाउस मामले में समाजवादी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, वामपंथी दलों ने भी इसी तरह का रुख अपनाया था। तो क्या ये पार्टियां आज माफी मांगेंगी? क्या वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंकवाद के खिलाफ मुहिम को कमजोर किया जाएगा?
दरअसल 13 सितंबर 2008 को दिल्ली के करोल बाग, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और ग्रेटर कैलाश में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 26 लोग मारे गए थे। दिल्ली पुलिस ने जांच में पाया था कि बम ब्लास्ट को आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया है।
जिसके बाद 19 सितंबर 2008 को जामिया नगर के बटला हाउस में पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर करने वाली टीम में इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा भी शामिल थे। शर्मा आतंकियों की गोली से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि 8 घंटे के इलाज के बाद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की मौत हो गयी थी।