केंद्र सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम-CAA को लागू कर दिया है। सोमवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद से राजनीतिक बयानबाजी जारी है। बीजेपी CAA को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बता रही है तो वहीं विपक्ष इसे गौरकानूनी करार दे रहा है। गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल तेलंगाना में हैं। यहां सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा हमने जो कहा था वो किया है।
क्या बोले अमित शाह?
गृह मंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में संबोधन के दौरान कहा— हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रही। हमारे संविधान निर्माताओं ने वादा किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाले शरणार्थी, जो जुल्म सह रहे हैं, उन्हें नागरिकता दी जाएगी। लेकिन तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इसका विरोध करती थी। हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य लोगों को नागरिकता देकर नरेंद्र मोदी जी ने सम्मान दिया है।
‘हमने हर वादा पूरा किया’
गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर आर्टिकल 370 का ज़िक्र करते हुए कहा– हमारे घोषणापत्र के पहले पन्ने पर क्या था? हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाएंगे। 500 वर्षों से देशभर के श्रद्धालु चाहते थे कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने और रामलला पूरे सम्मान के साथ वहां विराजमान हों। जहां तक राम मंदिर का सवाल है, कांग्रेस पार्टी 70 साल तक ‘अटकाना, भटकाना, लटकना’ में लगी रही। ‘वोट बैंक’ के लालच में कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी बहिष्कार किया।
गृह मंत्री ने आगे कहा–इन 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘आया राम, गया राम’ की राजनीति को खत्म करके देश को राजनीतिक स्थिरता दी है, पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल की पूर्ण बहुमत की सरकार दी। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया। बीआरएस और कांग्रेस पर लाखों-करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। लेकिन पीएम के खिलाफ 25 पैसे के भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।