Survey: केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में इंडिया गठबंधन (विपक्ष) की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद यह प्रस्ताव संसद में गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में नेताओं की तरफ से भाषण दिए गए थे। जिसको लेकर सीवोटर ने एक सर्वे किया है।

सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में किसका भाषण सबसे असरदार रहा? इस सवाल के जवाब में लोगों ने जो अपनी राय व्यक्त की है वो काफी हैरान करने वाली है। सर्वे में पीएम मोदी को सबसे अधिक मत मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण की लोगों ने तारीफ की है।

46 प्रतिशत वोट पीएम मोदी के भाषण को मिले

सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 46 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, 22 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी का भाषण सबसे असरदार था, जबकि तीसरे नंबर पर (14 प्रतिशत) अमित शाह के भाषण को लोगों ने पसंद किया। वहीं नौ प्रतिशत लोगों को अन्य नेताओं का भाषण पसंद आया। 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर रिकॉर्ड दो घंटे से ज्यादा का भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि आपको (विपक्ष) भले ही हमारी सरकार पर अविश्वास हो, लेकिन देश की जनता को हम पर विश्वास है और आगे भी रहेगा।

मोदी ने कहा था कि मेरा इस देश की जनता पर अटूट विश्वास है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि हमारे देश के लोग एक प्रकार से अखंड विश्वासी लोग हैं, हजार साल के गुलामी के कालखंड में भी उनके भीतर के विश्वास को उन्होंने कभी हिलने नहीं दिया। यह अखंड विश्वासी समाज है, अखंड चैतन्य से भरा समाज है।

अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने विपक्ष को संबोधित करते हुए कहा था, ‘मैं सदन के साथियों से आग्रह करूंगा कि आप समय को पहचानिए, साथ मिलकर चलिए।’ उन्होंने कहा था, ‘अगर ये प्रस्ताव नहीं आया होता तो शायद हमें भी इतना सब कुछ कहने का मौका नहीं मिलता, लेकिन ये विश्वासघात का प्रस्ताव है।’

बता दें, यह अब तक विपक्षी दलों द्वारा लाया गया 28वां अविश्वास प्रस्ताव था। जिसमें विपक्ष दो बार पीएम मोदी के खिलाफ ला चुका है, जबकि सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव इंदिरा गांधी के खिलाफ लाए गए थे।