केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। इन उपचुनावों के लिए वोटिंग 19 जून को कराई जाएगी, जबकि मतगणना 23 जून को होगी। आयोग ने इस दौरान मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन के प्रबंधन को लेकर भी खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान न आए।

एएनआई गुजरात में कादी और विसावदर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। कादी सीट विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन और विसावदर सीट भयानी भूपेंद्रभाई के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। केरल के नीलांबुर सीट पर एलडीएफ समर्थित विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद चुनाव होगा, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस की केरल इकाई का संयोजक बनाया गया है। वहीं पंजाब में लुधियाना पश्चिम सीट विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन से खाली हुई है।

इस चुनावी प्रक्रिया में आयोग ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्था लागू की है। अब मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, केंद्र के बाहर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा करने की व्यवस्था की जाएगी।

निकाय चुनाव पर है BJP की नजर, शाह इस ‘रणनीति’ से बिगाड़ देंगे विरोधियों का खेल?

इसके लिए जूट बैग या पिजनहोल बॉक्स लगाए जाएंगे जहां मतदाता अपने मोबाइल सुरक्षित रूप से रख सकेंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में केवल बंद मोबाइल की अनुमति होगी।

जापान को मात देकर दुनिया की चौथी आर्थिक महाशक्ति बना भारत, GDP ने पार किया 4 ट्रिलियन का आंकड़ा

आयोग ने प्रचार से जुड़े दिशा-निर्देशों को भी संशोधित किया है। मतदान वाले दिन किसी भी उम्मीदवार को मतदान केंद्र से 100 मीटर की सीमा के भीतर प्रचार की इजाजत नहीं होगी। यदि कोई मतदाता अपने साथ आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचना पर्ची लेकर नहीं आता है, तो उम्मीदवार 100 मीटर की दूरी पर स्थित बूथों से उन्हें अनौपचारिक पर्ची दे सकते हैं।

भारत का चुनाव आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनके सहयोगी आयुक्तों के नेतृत्व में यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष, सुरक्षित और सुव्यवस्थित हो, साथ ही मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं भी मिलती रहें।