लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। सरकार की तरफ से कई ऐलान किए गए हैं। सत्ता पक्ष का कहना है कि यह विकसित भारत का बजट है तो विपक्ष की ओर से भी प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा,”‘सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए क्या है? जहां से प्रधानमंत्री चुनकर आता है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई है। किसानों की आय दोगुनी नहीं की गई। देश का नौजवान अपना भविष्य बनाने के लिए पक्की नौकरी चाहता है।
मायावती ने पूछा- बजट में गरीबो के लिए क्या?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने कहा,”संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है।”
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से किए सवाल
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने 4 करोड़ नौकरी की घोषणा की है लेकिन सरकार यह बताए कि पिछले दस साल में कितनी नौकरी दी गई है।
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “वे कह रहे हैं कि वे 4 करोड़ नौकरियां देंगे, पिछले 10 वर्षों में आपने कितनी नौकरियां दीं? बिहार से पलायन के मुद्दे पर क्या किया? नीतीश कुमार किंगमेकर हैं लेकिन आपको विशेष पैकेज नहीं मिला। अब आप कह रहे हैं कि हमें विशेष राज्य का दर्जा नहीं बल्कि पैकेज दीजिए, आप क्यों भीख मांग रहे हैं? विशेष राज्य के दर्जे की बात करें, कोई केंद्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा नहीं की गई है। आपको समर्थन वापस लेने की जरूरत नहीं है, बस कैबिनेट छोड़ दें, मुझे लगता है कि नीतीश कुमार एक गंभीर व्यक्ति हैं।”
कल्याण बनर्जी ने कहा-कुर्सी बचाओ बजट
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि यह कुर्सी बचाओ बजट है और इसे इस तरह से तैयार कर लाया गया है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया-निराशजनक
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह एक निराशाजनक बजट है। मैंने आम आदमी के लिए इसमें कुछ नहीं सुना। इसमें मनरेगा का कोई उल्लेख नहीं है और आम आदमी की आय में सुधार के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी कुछ नहीं है।”
पंजाब के सांसदों का विरोध
पंजाब के सांसदों ने केंद्रीय बजट 2024 में में पंजाब की अनदेखी का आरोप लगाते हुए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।