चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसान संगठनों ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बंगाल के किसानों से अपील की है कि अगर बीजेपी वाले आप से एक एक मुट्ठी चावल मांग रहे हैं तो आप उनसे इसका एमएसपी मांगों।

राकेश टिकैत ने हाल ही में बंगाल का दौरा भी किया था बंगाल में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं रह गयी है। इस देश में अब कंपनियों की सरकार है। बीकेयू नेता ने कहा था कि दिल्ली के चारों तरफ पांच लाख से अधिक किसान 110 दिनों से बैठे हैं। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पांच लाख लोगों से नहीं डर रही है, जो दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले बैठे हैं तो आपके साथ क्या खेल करेगी ये सरकार?

ममता ने उठाया किसानों का मुद्दा: टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने बांकुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए किसानों के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि किसान 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के मंत्री उनके साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने कहा कि सभी मंत्री यहां बंगाल में हैं, जहां उन्होंने होटल बुक किए हैं और मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं। ये लोग टीएमसी को खत्म करना चाहते हैं। चुनाव आयोग पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के सहयोग से टीएसमी के लोगों पर केस दर्ज किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि 100 से अधिक दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आदोलन कर रहे किसान संगठनों ने बंगाल में सभा कर बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की थी। बताते चलें कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 211 सीटों पर जीत मिली थी वहीं कांग्रेस को 44 सीटों पर सफलता मिली थी।