भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी को डायनामिक (गतिशील) प्रधानमंत्री बताया है। उन्होंने यह टिप्पणी शनिवार (22 मई, 2022) को पूर्व पीएम की पुण्यतिथि के मौके पर की। रोचक बात है कि वह विपक्षी दल के किसी दिग्गज चेहरे की तब तारीफ कर रहे हैं, जब वह अपनी ही पार्टी के फायरब्रांड नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबे समय से आलोचना करते आए हैं। स्वामी ने हाल-फिलहाल के सालों में बीजेपी-एनडीए की कार्यशैली, रणनीति और फैसलों को लेकर मोदी और उनके नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाए हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

राजीव पर स्वामी ने क्या और किस संदर्भ में कहा?: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर एक ट्वीट किया था, “लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE) ने आज ही के दिन साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। वह नेता एक डायनामिक पीएम थे। मैं 29 जनवरी, 1991 को चेन्नई पहुंचा था। डीएमके सरकार की बर्खास्तगी के बाद मैं वहां कानून और न्याय मामलों के कैबिनेट मंत्री के रूप में निगरानी करने गया था। उस वक्त लिट्टे के सब लोग गायब हो गए थे!! मैंने उनकी तलाश भी की। अब वह कहीं नहीं हैं!

बीजेपी नेता की राय पर सोशल मीडिया ने ऐसे किया रिएक्ट: स्वामी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं। @khaleeltrs के हैंडल से कहा गया, “इसमें कोई दोराय नहीं कि वह डायनामिक नेता थे, जो कई सारी क्रांतियां लेकर आए। फिर चाहे वह टेलीकॉम सेक्टर में हों या कंप्यूटर के क्षेत्र में हों। उनका असमय देहांत हो गया। हमने एक भारत रत्न को खो दिया।”

@janataparty1977 नाम के यूजर ने एक पुराना फोटो शेयर किया, जिसमें राजीव के साथ स्वामी किसी कार्यक्रम के दौरान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। @nation_barry के अकाउंट से कहा गया, “दिवंगत राजीव के लिए आपके ये शब्द बड़ा प्रोत्साहन देने वाले हैं। मौजूदा समय में पीएम सिर्फ उन्हें याद कर के बात खत्म कर देते हैं। इसके अलावा वह और कुछ नहीं कहते।”

एक ब्लास्ट ने लील ली थी ‘मिस्टर क्लीन’ की जान: 21 मई, 1991 की रात करीब साढ़े 10 बजे तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में राजीव को माला पहनाने के लिए आगे बढ़ी और फिर उनके पैर छूने लगी। अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें राजीव समेत कई लोगों की जान चली गई थी। दरअसल, जो नाटे कद की महिला उनकी ओर आगे बढ़ी थी, वह मानव बम धनु थी। घटना के कुछ महीने बाद लिट्टे के सात सदस्य अरेस्ट किए गए थे। मुख्य अभियुक्त शिवरासन और उसके साथियों ने गिरफ्तारी से पहले साइनाइड का सेवन कर लिया था।

मोदी की आलोचना भी करते हैं और दोस्त भी बताते हैं: दरअसल, स्वामी बीते काफी समय से मोदी के खिलाफ बोलते आए हैं। फिर चाहे वह आर्थिक मुद्दा हो या अंतर्राष्ट्रीय। उन्होंने केंद्र सरकार को अपने फैसलों के लिए कई बार गलत ठहराते हुए सार्वजनिक तौर पर घेरा है। हालांकि, मोदी की आलोचना से जुड़े सवाल पर उन्होंने बीबीसी से हुई बातचीत के दौरान बताया था कि मोदी उनके दोस्त हैं और वह उनके खिलाफ कभी नहीं बोलते। वह पार्टी हित में बोलते हैं। हार्वर्ड से इकनॉमिक्स में पीएचडी करने वाले स्वामी छह बार सांसद रह चुके हैं। वह कबीना मंत्री भी रहे हैं, जबकि प्रोफेसर की भूमिका भी निभा चुके हैं। मौजूदा समय में वह विराट हिंदुस्तान संगम के अध्यक्ष हैं।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-05-2022 at 13:42 IST