TV Debate Show: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘आज तक’ न्यूज चैनल के डिबेट शो में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विपक्षी दलों की करप्शन-11 टीम बना डाली। उन्होंने कहा, मैं चुनौती देकर आपके चैनल पर ये कह रहा हूं, ये एक इंडियन करप्शन लीग है और जो नाम है वो करप्शन- 11 का है। इसकी कप्तान सोनिया गांधी जी हैं क्योंकि उनका अनुभव भ्रष्टाचार में सबसे ज्यादा है। उपकप्तान राहुल गांधी है, महबूबा मुफ्ती पीडीपी की एक खिलाड़ी हैं, फारूख अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस, सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी, कार्ति चिदंबरम कांग्रेस, नवाब मलिक एनसीपी, अनिल देशमुख एनसीपी, डीके शिवकुमार कांग्रेस, संजय राउत और उद्धव ठाकरे शिवसेना और पार्थ चटर्जी टीएमसी इस टीम में शामिल हैं।

भाटिया ने हमला जारी रखते हुए कहा,’अब बताइए चुनौती दे कर कह रहा हूं कि सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय ने किसी की भी कार्यवाही रद्द नहीं की। ये बताइए कि अगर वो कह रहे हैं कि केवल आरोप लगे हैं इसलिए वो भ्रष्टाचारी नहीं हैं तो नरेंद्र मोदी जी चौकीदार चोर है कैसे बोला था? और उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगी थी कान पकड़कर। तीसरी बात ये ईडी किस तरह से कार्रवाई कर रही है मैं आपको बताता हूं। एक लाख चार हजार सात सौ दो करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर चुके हैं जो मनी लांड्रिंग के तहत अर्जित की गई है। और 922 मामलों में ट्रायल चल रहे हैं।’

Congress ये भी नहीं कह सकती है कि Parth Chaterjee पर कार्रवाई सही हुई

गौरव भाटिया ने आगे कहा, ‘लेकिन दुख की बात ये है कि आज कांग्रेस का प्रवक्ता ये भी नहीं कह सकता है कि जो पश्चिम बंगाल में पार्थ चटर्जी के खिलाफ जो कार्रवाई हुई वो ठीक हुई क्योंकि फिर सोनिया गांधी के खिलाफ भी जो कार्रवाई हुई है वो ठीक हुई है। ये सारे लोग कह रहे हैं कि 10 में आप कुछ नहीं कर पाए जबकि इन 10 सालों में 2 साल तो आपकी सरकार थी। सीबीआई को पिंजरे का तोता आपकी सरकार ने बनाया था। ये सर्वोच्च न्यायालय के शब्द हैं मेरे नहीं।’

Congress ने किया पलटवार, कहा-सरकार पकौड़े तल रही थी

इसपर आलोक शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, ‘अभी जो करप्शन हो रहे हैं उसे सरकार क्यों नही रोक पा रही है क्या सरकार पकौड़े तल रही थी?’
आलोक शर्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है न्यायालय में मामला चल रहा है फैसला तो तब आएगा जब जांच एजेंसी उसमें कुछ पेश करेगी। जांच एजेंसी 10-10 साल तक मामलों को लटकाएगी तो न्यायालय क्या करेगा? जांच एजेंसी जानबूझकर मामले को लटका रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब आप मुझे ये बता दीजिए कि देश के प्रधानमंत्री दूसरे देशों में जाकर व्यापारियों को ठेका दिलाएं, लाखों करोड़ की ड्रग्स गुजरात की पोर्ट से पकड़ी जाए ईडी कब जाएगी वहां पर? अजित पवार जिनके ऊपर 700 करोड़ के घोटाले का आरोप बीजेपी ने लगाया था और रातों रात उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया और उनक सारे केस खत्म कर दिए।’