बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने भाजपा के राहुल गांधी के ठिकाने के बारे में चुटकी लिए जाने पर कहा कि उसे हमें सुझाव देने के बजाए प्रधानमंत्री की पत्नी के ठिकाने के बारे में पता लगाना चाहिए।

चौधरी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा को राहुल गांधी को तलाशने का सुझाव देने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी के ठिकाने के बारे में पता लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा हों या फिर किसी अन्य देश के प्रमुख हों, यात्रा के दौरान उनकी पत्नी साथ हुआ करती हैं पर प्रधानमंत्री हमेशा अकेले होते हैं इसलिए भाजपा को राहुल गांधी के ठिकाने का पता लगाने का सुझाव हमें देने के बजाए उसे प्रधानमंत्री की पत्नी की तलाश करनी चाहिए।

चौधरी जो कि मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘किसान मजदूर न्याय पदयात्रा’ के दूसरे चरण के दौरान आज हाजीपुर पहुंचे थे, का निशाना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अपनी पार्टी की बंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राहुल के बारे के ली गयी चुटकी पर था।

कांग्रेस सांसद राजबब्बर ने पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय से ‘किसान मजदूर न्याय पदयात्रा’ के दूसरे चरण की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की थी।