न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से संयम दिल्ली पुलिस ने दिखाया है पहले तो मैं उनको सलाम करता हूं। 2014 से ही कुछ लोग हर दिन साजिश रचने का काम करते हैं। कुछ गिद्ध हैं इस देश में जो चाहते हैं कि लाशें बिछ जाएं, जिससे लाशों के ऊपर राजनीति की जा सके। कुछ लोग चाहते थे कि कल पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाती। जिससे लोगों की मौत हो जाती फिर यह लोग कहते हैं कि यह मोदी नहीं है यह तो हिटलर है।
संबित पात्रा ने कहा कि कल दिल्ली पुलिस अगर गोली चलाती तो कांग्रेस पार्टी वाले कहते कि जनरल डायर आ गया। बीजेपी हिटलर है। जलियांवाला बाग कर दिया है। जब बीजेपी कह रही थी कि आंदोलन में खालिस्तानी हैं तो राहुल गांधी कहते थे कि किसानों को खालिस्तानी कह रहे हो।
संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा आप खालिस्तानी हमें क्या बनेकाब करोगे? पात्रा ने कहा कि दीप सिद्धू की भी गिरफ्तारी होगी और किसान नेताओं की भी गिरफ्तारी हो। दीप सिद्धू के बारे में मैंने पहले बताया था तो कांग्रेस ने उसका ही बचाव किया था। साथ में फोटो होने से ही कोई किसी का साथी हो जाता है तो ऐसे तो मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी अलगाववादी हैं।
#आर_पार
कांग्रेस की अलका लांबा और BJP के संबित पात्रा के बीच जोरदार चर्चा#KisanAndolan #DelhiPolice #DelhiViolence #RedFortViolence @AMISHDEVGAN @LambaAlka @sambitswaraj pic.twitter.com/Nfbqzigr9g— News18 India (@News18India) January 27, 2021
पात्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला की प्रेस कांफ्रेंस सुनने लायक नहीं होती है। ये वही हैं जो बटला हाउस एनकाउंटर में पुलिस वालों को आरोपी बता रहे थे। यह वही कांग्रेस पार्टी है जो ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहती है। सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान के साथ खड़ी होती है।
संबित पात्रा ने कहा कि राकेश टिकैत ने कहा था दिल्ली खबरदार। जो ट्रैक्टर को रोकेगा उसका इलाज कर दिया जाए। दीप सिद्धू के खिलाफ एनआईए का केस दर्ज हुआ है अकेला दीप सिद्धू नहीं है खालिस्तान को समर्थन करने वाले लोग इसके पीछे हैं।