उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान ने राजनीतिक हवा में जोरदार गर्मी पैदा कर दी है। इसके चलते विधानसभा चुनावों के दौरान नेताओं के कड़वे बयानबाजी का दौर फिर शुरू होने की संभावना तेज हो गई है। उन्होंने एक ट्वीट करके काशी-अयोध्या के बाद मथुरा की तैयारी की बात कही है। इसको लेकर विपक्षी नेताओं के तेवर काफी तेज हो गए हैं।
इस मुद्दे पर न्यूज चैनल आजतक पर एंकर गौरव सावंत के साथ डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से सपा प्रवक्ता आशतोष वर्मा ने कहा कि आपको मथुरा का नाम लेकर शर्म नहीं आती। इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि “मैं मथुरा का नाम लेकर क्यों शर्माऊं?” कहा कि आशुतोष जी ने संगीन आरोप लगाया है। कहा है कि मुझे और भारतीय जनता पार्टी को शर्म आना चाहिए कि मथुरा का नाम क्यों लिया है।
कहा “कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों, हत्या करने वालों को शर्म नहीं आई, हमें शर्म आनी चाहिए!”
संबित पात्रा ने कहा, “अब बताइए राम भक्तों पर गोली चलाकर यह कहना कि अभी तो केवल 16 को ही मारा है, जरूरत पड़ती तो पचासों को मारता। आप याद करिए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि कई को मार सकता था। जिन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई, कारसेवकों की हत्या की, उन्हें शर्म नहीं आई। उनके मन में ग्लानि भाव नहीं है, शर्माना किसको चाहिए।”
उन्होंने कहा, “शर्माना किसको चाहिए, जो राम मंदिर की बात करते हैं, शर्माना किसको चाहिए जो अनुच्छेद 370 की बात करते हैं। शर्माना किसको चाहिए जो मथुरा की बात करते हैं। हम क्यों शरमाएंगे। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मैं अपने आस्था पर कायम हूं। अगर संविधान पर आस्था रखता हूं, न्याय प्रणाली पर विश्वास करता हूं तो कभी भी ऐसा काम नहीं करूंगा, जिससे संविधान के विपरित कार्य हो। आप देखिए आज राम मंदिर का निर्माण न्यायसंगत तरीके से हो रहा है। न्याय के विपरित नहीं हो रहा है, न्याय के साथ हो रहा है।”
उनके जवाब पर बोलते हुए सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा, “आप गलत बोल रहे हैं, आप हमेशा हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं। आप पढ़-लिखकर डॉक्टर बन गए है, बाकी लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। क्या आप नहीं चाहते हैं कि वे भी नौकरी पाएं। आप इस पर बात नहीं करते हैं। विकास, सुरक्षा, गरीबी पर बात करिए।”
दरअसल यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक दिसंबर को एक ट्वीट करके कहा था, “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है।” उनका कहना है कि अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में भी भव्य मंदिर निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री के बयान का यूपी सरकार में राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, “अयोध्या और काशी के बाद मथुरा की बारी है”, यह तो हमारे एजेंडा में है ही, इसमें क्या बुराई है? वह हमारा हिंदू का स्थान है और कृष्ण भगवान का स्थान है।”