Arvind Kejriwal Sheesh Mahal Controversy Delhi polls 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इससे पहले बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर आम आदमी पार्टी पर एक और जबरदस्त हमला किया है। बीजेपी ने रविवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास का एक नया वीडियो जारी किया है। अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री थे वह इसी बंगले में रहते थे।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होनी है जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल पर ‘शीशमहल’ का वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि इस ‘शीशमहल’ में महंगे सामान लगे हुए हैं। पार्टी ने इसकी एक रेट लिस्ट भी जारी की है।
क्या है बीजेपी का दावा?
बीजेपी के दावे के मुताबिक ‘शीशमहल’ में लगी स्मार्ट LED Turntable Lights की कीमत 19.5 लाख, बॉडी सेंसर और रिमोट वाले 80 पर्दे – 4 करोड़ से लेकर 5.6 करोड़, 16 टीवी -64 लाख, Reclyner सोफा -10 लाख, ओवन -9 लाख, माइक्रोवेव: 6 लाख ( 2), सजावटी खंभे – 36 लाख, टॉयलेट सीट -10 से 12 लाख, S.S रेलिंग -1.2 करोड़, ऑटोमैटिक दरवाजे – 70 लाख, फ्रिज -9 लाख और मसाज कुर्सी की कीमत 4 लाख रुपये है।
चंद्रशेखर आजाद को लेकर सतर्क मायावती? समझिए दिल्ली में किस रणनीति के साथ चुनाव लड़ रही है BSP

बीजेपी ने आगे दावा किया है कि ‘शीशमहल’ में लगी चिमनी- 6 लाख, काफी मशीन -2.5 लाख, 3 हॉट वॉटर जनरेटर -22.5 लाख, वाशिंग मशीन – 2.10 लाख, सुपीरियर वाटर सप्लाई सेनेटरी इंस्टॉलेशन मशीन – 15 करोड़ और डेकोरेटिव प्लेयर्स की कीमत 26 लाख रुपये है।
बीजेपी ने इससे पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री आवास में करोड़ों रुपये के मार्बल, 4-4 लाख रुपये के कमोड और 8 लाख रुपये के पर्दे भी लगाए गए हैं।
कैग रिपोर्ट को लेकर भी घेरा था केजरीवाल को
बीजेपी ने इस महीने की शुरुआत में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया था। पार्टी ने कहा था कि सीएजी की रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी सरकार की आर्थिक गड़बड़ियों को उजागर किया गया है। इसमें 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में हुए खर्च का मामला भी शामिल था। बीजेपी ने कैग रिपोर्ट में केजरीवाल के सरकारी आवास में 4.8 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनाए गए एक मिनी बार होने का दावा किया था।

चुनाव में ‘शीशमहल’ को बनाया बड़ा मुद्दा
बताना होगा कि इससे पहले भी बीजेपी ‘शीशमहल’ को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर काफी हमले कर चुकी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे को अपने ऐशो- आराम में लगा दिया। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अवैध घुसपैठियों और बांग्लादेशियों के अलावा ‘शीशमहल’ के मुद्दे को भी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने जोर-शोर से उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक चुनावी जनसभा में कहा था कि वह भी अपने लिए ‘शीशमहल’ बना सकते थे लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए घर बनाने का रास्ता चुना। न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार ढंग से हमलावर है।
सरकार बनाने की ख्वाहिश होगी पूरी?
बीजेपी एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। वह पिछले लगातार तीन लोकसभा चुनाव से दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें जीत रही है लेकिन पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती। पिछले दो चुनाव में उसे क्रमश: 3 और 8 सीटें मिली हैं।

बीजेपी ने एक बार फिर से अपनी पूरी ताकत जुटाई है, कई राज्यों के नेताओं को दिल्ली के चुनाव में लगाया है और पार्टी के तमाम नेताओं को टारगेट दिया गया है कि वे दिल्ली में किसी भी सूरत में कमल खिलाएं।
इसके लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने ‘शीशमहल’ और कथित आबकारी घोटाले के साथ ही यमुना की सफाई, दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार जैसे तमाम मुद्दों पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी अब तक दिल्ली में सिर्फ एक बार 1993 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बना पाई है।
दिल्ली में बीजेपी, AAP, कांग्रेस ने किस जाति को दिए कितने टिकट…क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।