BJP President JP Nadda Tenure: दिल्ली में चल रही भाजपा (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब वह जून 2024 तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। 2024 में ही लोकसभा आम चुनाव (General Election) तथा कई राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। इन चुनावों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण फैसला है। पार्टी अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा ने जून 2019 में कार्यभार संभाला था।

राजनाथ ने रखा प्रस्ताव, कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से किया स्वीकार

पार्टी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रखा और कार्यकारिणी ने उसे सर्वसम्मत से स्वीकार कर लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी संविधान के अनुसार संगठन का चुनाव होता है। पिछले साल कोविड (Covid) की वजह से सदस्यता अभियान (Membership Campaign) समय पर नहीं शुरू हो सका था। यह वर्ष सदस्यता अभियान बढ़ाने का है।

बैठक के पहले दिन, नड्डा पार्टी नेताओं का आह्वान किया था कि वे इस साल होने वाले सभी नौ राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पक्की करें। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की चौतरफा उन्नति की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव सहित कई विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की संभावनाओं का भरोसा जताया।

उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने के कदम की काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही थी। यह कदम 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत की निरंतरता के प्रति पार्टी की प्राथमिकता को दर्शाता है। शाह ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नड्डा की वजह से “2019 से बड़े जनादेश के साथ” आम चुनावों में भाजपा की जीत का भरोसा था।

गृह मंत्री ने नड्डा के नेतृत्व, खासकर कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने की, सराहना की। उन्होंने अपने भाषण में यह भी बोला कि कैसे भाजपा ने उनके नेतृत्व में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव जीते।