Amit Shah in Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी सरकार पर राज्य प्रयोजित घुसपैठ में शामिल होने का आरोप लगाया। अमित शाह ने ऐलान किया कि भाजपा का अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है।

कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो तब से दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य होने पर गर्व है। मुझे बंगाल के कार्यकर्ताओं पर भरोसा है कि हम सदस्यता संख्या में पीछे नहीं रहेंगे। पार्टी ने एक करोड़ सदस्यों का लक्ष्य रखा है। अगर हम आज के राजनीतिक दलों के इतिहास की जां करें, तो अधिकांश जाति या परिवार के आधार पर चलते हैं। भारतीय जनता पार्टी अद्वितीय है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बिना किसी अन्य पृष्ठभूमि के साधारण कार्यकर्ता हैं।

अमित शाह ने जोर दिया कि भाजपा का अगला बड़ा लक्ष्य 2026 में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि बंगाल में राज्य प्रायोजित घुसपैठ को रोकना होगा। बंगाल में भाजपा में शामिल होने का मतलब है राज्य को कम्युनिस्टों और ममता दीदी के कब्जे से मुक्त करने के मिशन में शामिल होना। यह एक सीमावर्ती राज्य है, और जिस तरह से राज्य स्तर पर घुसपैठ का समर्थन किया जा रहा है, उसका एक ही समाधान है- 2026 में भाजपा की सरकार। शाह ने कहा कि गाय और कोयला तस्करी से निपटने के लिए, हमें पश्चिम बंगाल में एक करोड़ भाजपा सदस्यों को जोड़ना होगा।

‘जब कोई जज फैसला लिखता है…’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले- कोई भी कोर्ट Subordinate नहीं है

गृह मंत्री ने 9 अगस्त को आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले को लेकर भी ममता सरकार की आलोचना की। शाह ने कहा गया कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि बंगाल में माताओं और बहनों की गरिमा का हनन किया जा रहा है। संदेशखली और आरजी कर जैसी घटनाओं को रोकना होगा और यह तभी होगा जब भाजपा 2026 में सरकार बनाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 2026 में, हम पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की और कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने बंगाल को 2.9 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए, जबकि 2014 से 2024 तक एनडीए सरकार ने 7.74 लाख करोड़ रुपये दिए। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी दावा करती हैं कि मोदी जी बंगाल को फंड नहीं देते हैं। आज मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों में, इंडी गठबंधन ने बंगाल को कितना आवंटित किया? 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने 2.9 लाख करोड़ रुपये दिए और 2014 से 2024 तक एनडीए सरकार ने 7.74 लाख करोड़ रुपये दिए।