PM Modi UNGA 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (27 सितंबर, 2019) शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को हिंदी में संबोधित किया। महज 17 मिनट में मोदी ने विश्व शांति, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन सरीखे विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने स्पीच के दौरान स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर गौतम बुद्ध तक को कोट किया।
वहीं, भारतीय पीएम के बाद इमरान खान अपनी बात स्पीकर्स को दिए गए समय में पूरी न कर सके। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने अपने भाषण के लिए लगभग आधा घंटे का वक्त लिया, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ ‘जहर’ उगला। पाक वजीर-ए-आजम ने हिंदूवादी संगठन को आरएसएस पर जुबानी हमला बोलने के लिए कांग्रेस का हवाला दिया।
बता दें कि यूएनजीए में वक्ताओं के लिए बोलने की आदर्श समयसीमा 15-20 मिनट थी, जबकि इमरान बोलते ही जा रहे थे। उनके भाषण के दौरान वहां लगी लाल रंग की बत्ती भी टिमटिमा रही थी, जो साफ इशारा कर रही थी कि पाक पीएम समय सीमा लांघने के बाद भी भाषण दिए जा रहे हैं।
हालांकि, राइट टू रिप्लाई के तहत भारतीय प्रतिनिधि इमरान की स्पीच का मुंहतोड़ जवाब देंगे। पीएम मोदी ने बापू के जिक्र से भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का शांति संदेश आज भी पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक है।
उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे देश के वासी हैं, जिसने युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए हैं। पीएम मोदी ने इसके बाद आतंक का जिक्र भी किया। कहा कि दुनिया के लिए यह बड़ी चुनौती है और इससे निपटने के लिए सारे देशों को एकजुट होना पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र ने उनकी सरकार और उन्हें वोट दिया। हम सत्ता में बड़े बहुमत के साथ आए और इसी जनादेश की वजह से वह आज यहां (यूएनजीए) में हैं।
वह आगे बोले- मैं जब यहां आ रहा था, तब मैंने यूएन की दीवारों पर पढ़ा “No more single use plastic” (प्लास्टिक का इस्तेमाल अब और नहीं)। मुझे बताते हुए खुशी है कि हम देश को प्लास्टिक के इस्तेमाल से मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रहे हैं। सुनें, क्या बोलें मोदीः
#WATCH live from US: PM Narendra Modi addresses the 74th United Nations General Assembly in New York. #UNGA https://t.co/rGQwCt70nB
— ANI (@ANI) September 27, 2019
भारत ने 1996 में संरा महासभा में ‘‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र समझौते (सीसीआईटी)’’ को लेकर एक मसौदा दस्तावेज दिया था। पर यह एक मसौदा दस्तावेज ही बना हुआ है, क्योंकि सदस्य देशों में इसे लेकर सहमति नहीं बन पाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने अपने ताजा संबोधन में कश्मीर और पाकिस्तान का कोई उल्लेख नहीं किया।
न्यूयॉर्क स्थित यूएनजीए मुख्यालय में भारतीय प्रतिनिधि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण सुन रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत खान के भाषण का जवाब देने के लिए संबंधित अधिकार का इस्तेमाल करेगा।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एयूएनजीए में हर नेता को बोलने के लिए 15 मिनट का वक्त मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका पालन किया, पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी स्पीच के दौरान इस समय सीमा को लांघ गए।
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने यूएनजीए में अपने भाषण के दौरान कहा कि दुनिया में इस्लामोफोबिया विभाजन की स्थिति पैदा कर रहा है, जबकि हिजाब को हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसा इस्लामोफोबिया की वजह से हो रहा है।
PM मोदी ने कहा, ‘‘आतंक के नाम पर बंटी दुनिया उन सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर संयुक्त राष्ट्र का जन्म हुआ। मैं समझता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व का एकजुट होना अनिवार्य है।’’ स्वामी विवेकानंद के 125 साल पहले शिकागो में धर्म संसद में दिए संदेश का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का आज भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए शांति और सौहार्द ही, एकमात्र संदेश है।’’
मोदी ने आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश देते हुए कहा, ‘‘हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है, आक्रोश भी है। हम मानते हैं कि यह किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।’’ उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना गौरव की बात है।
मोदी के भाषण से पहले कार्यक्रम स्थल के बाहर उनका समर्थन करने भारी संख्या में कश्मीरी पंडित, बलोच, मोहाजिर जुटे थे। पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर वे मोदी को सपोर्ट कर रहे थे। उनमें से कुछ ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी मोदी' के नारे लगाए थे।
यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली का सत्र शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां लगभग आधे घंटे बाद संबोधन देंगे। बताया जा रहा है कि वह महासभा में तीसरे नंबर पर बोलेंगे, जबकि इमरान खान को सातवां स्लॉट मिला है। इसी बीच, कार्यक्रम स्थल के बाहर मोदी-भारतीय समर्थकों ने 'भारत माता की जय' और 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।
मोदी ने इससे पहले UNGA को चार साल पहले संबोधित किया था, जबक उनसे पहले वहां तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाषण दिया था। मोदी इस भाषण में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और अन्य प्रमुख मुद्दों का जिक्र कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका में हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुख्य कार्यक्रम से इतर वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिले थे, जिन्होंने पीएम को फादर ऑफ इंडिया तक बता दिया था। इसी बीच, अमेरिका ने शुक्रवार को कहा है कि पाकिस्तान को हाफिज सईद और मसूद अहजर सरीखे आतंकियों के खिलाफ मुकदमे चलाने चाहिए।