Maharashtra Government Formation, BJP-NCP Alliance, बीजेपी-एनसीपी गठबंधन : महाराष्ट्र से शनिवार (23 नवंबर) की सुबह-सुबह जो खबर आई उसने पूरे देश को चौंका दिया। बीजेपी ने एनसीपी के समर्थन से सरकार बना ली, लेकिन जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक अभी भी बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, क्योंकि एनसीपी के सभी विधायकों के बीजेपी के समर्थन में नहीं होने की खबर सामने आई है। फिर ऐसे में देवेंद्र फड़णवीस फ्लोर टेस्ट में कैसे पास होंगे? क्या होगी बीजेपी की रणनीति? इन सवालों को लेकर कयासों का दौर जारी है।

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में बहुमत से सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों की जरूरत पड़ती है। हाल ही में हुए चुनावों के बाद बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। उसे सरकार बनाने के लिए 40 विधायकों की जरूरत है। एनसीपी के पास 54 विधायक हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एनसीपी के सिर्फ 22 विधायक ही बीजेपी के साथ हैं। ऐसे में बीजेपी को 18 सदस्यों की और जरुरत पड़ेगी। शिवसेना की भी कुछ विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं।’

Hindi News Today, 23 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Maharashtra Government Formation Live: BJP-NCP ने मिलकर बनाई सरकार, Shiv Sena कोे सबसे बड़ा झटका

कयासों का बाजार गर्मः फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीपी में टूट हुई है या नहीं। बताया जा रहा है कि शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पिछले दिनों हुई बैठक में ही इस खेल की बिसात बिछ चुकी थी, लेकिन यदि शरद पवार की सहमति से सब हुआ हो तो सिर्फ 22 विधायकों का समर्थन क्यों? हालांकि शपथ ग्रहण के बाद दोनों ही नेताओं ने शरद पवार का नाम तक नहीं लिया।