भाजपा के मध्यप्रदेश में गुना से सांसद कृष्ण पाल यादव अपने सेल्फी को लेकर चर्चा में है। इन दिनों पीएम के साथ उनकी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान केपी यादव ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एक सेल्फी को चुनावी मुद्दा बना दिया।
अब खुद भाजपा सांसद ने जब पीएम के साथ सेल्फी ली तो यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। दरअसल केपी यादव ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ गुना में मात दी है। केपी यादव कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास नेताओं में शामिल थे।
केपी यादव विधानसबा चुनाव में मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें गुणा से अपना उम्मीदवार बनाया। यादव के नाम की घोषणा होने के बाद सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया ने ज्योतिरादित्य के साथ केपी यादव की एक सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था कि जो कभी सेल्फी खींचवाने के लिए लाइन में खड़े रहते थे वो आज भाजपा की तरफ से उम्मीदवार हैं।
बस फिर क्या था केपी यादव ने इस ट्वीट और फोटो को चुनावी मुद्दा बना दिया। केपी यादव ने अपनी मेहनत और क्षेत्र के मतदाताओं के समर्थन से ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना संसदीय सीट से 1.25 लाख मतों के भारी अंतर से पराजित किया। कांग्रेस को राज्य की 29 लोकसभा सीटों में महज एक ही सीट पर जीत से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के लिए एकमात्र सीट छिंदवाड़ा के रूप में आई।
इस सीट से राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ को चुनावी मैदान में उतारा था। मध्यप्रदेश में से हारने वाले बड़े नाम में सिंधिया अकेले नहीं थे। राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भी भोपाल से हार का सामना करना पड़ा था। दिग्विजय को मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हराया था।