लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक नेताओं का एक-दूसरे पर तंज भरे शब्दों के साथ कमेंट करने का दौर फिर शुरू हो गया। रविवार को पटना में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कमेंट के बाद घमासान शुरू हो गया। सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के दूसरे नेताओं ने सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्स’ पर अपने बायो को बदल दिया। लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परिवारवाद’ पर तंज कसा था। उनके बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने बायो पर ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया।

आरजेडी नेता ने पीएम मोदी की संतान न होने पर तंज कसा था

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित विपक्षी दलों के जन विश्वास रैली के दौरान पीएम मोदी पर तीखे हमले किये थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ व्यंग्य भरे शब्दों में कहा था, “पीएम मोदी हर बार परिवारवाद का मुद्दा उठाते रहते हैं, ये क्यों नहीं बताते कि उन्हें क्यों कोई संतान नहीं हुई।”

लालू यादव ने प्रधानमंत्री के धर्म को लेकर भी कमेंट किया था

आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्म को लेकर भी आक्षेप किया। उन्होंने कहा, “मोदी कोई असल हिंदू नहीं है। उनकी माताजी का देहांत हुआ, आखिर उन्होंने क्यों अपने बाल-दाढ़ी नहीं छिलवाई, हिंदू धर्म में तो हर बच्चा ऐसा ही करता है।” उनके इस तंज पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है।

रविवार को विपक्षी दलों की पटना रैली में लालू यादव के मोदी के खिलाफ बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया था। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लालू प्रसाद के बयान की आलोचना करते हुए उसे आपत्तिजनक और सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक करार दिया था। उन्होंने कहा कि लालू यादव समेत राजद नेताओं का ऐसा व्यवहार राजनीति के प्रति उनके लचर दृष्टिकोण और सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा को कमजोर करने के प्रयास को दर्शाता है।

सिन्हा ने कहा, ‘‘प्रसाद खुद भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी हैं। उनके द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा उनकी मानसिकता को दर्शाती है… राजद नेता सनातन धर्म के खिलाफ हैं और सदियों पुरानी परंपरा को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद सहित राजद नेता राजनीतिक जोकर की तरह व्यवहार करते हैं। हमें ऐसी ताकतों को रोकना चाहिए। यह सर्वविदित तथ्य है कि हमारे प्रधानमंत्री ने सनातन धर्म के लिए क्या किया है।’’