भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्वीट के जरिए अपनी बात रखते हैं। कई बार वो लोगों के निशाने पर भी आते रहते हैं। स्वामी ने अपने एक ताजा ट्वीट में मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल यादव को सच्चा दोस्त बताया है। इसपर एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि मुलायम सिंह यादव सच्चे दोस्त कैसे? तो भाजपा नेता ने तंज कसा कि नहीं सिर्फ मोदी ही विश्व में सच्चे नेता हैं।
दरअसल यह पूरा मामला सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट पर शुरू हुआ। स्वामी ने अपने ट्वीट में सपा के समर्थन से कपिल सिब्बल के राज्यसभा जाने को लेकर लिखा, “यह जानकर अच्छा लगा कि कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ दी है। वैसे राज्यसभा उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यह मेरे प्यारे दोस्तों मुलायम सिंह और रामगोपाल यादव, दो बहुत अच्छे और सच्चे नेताओं के लिए मददगार होगी। कोर्ट में सिब्बल का सफर काफी शानदार है।”
इसी ट्वीट पर एक यूजर सोनिका सिन्हा(@Sonikasinha3) ने सवाल पूछा, “मुलायम सिंह सच्चे और अच्छे नेता हैं? आखिर किस ब्रह्मांड में?” इसके जवाब में स्वामी ने लिखा, “दुनिया में एकमात्र सच्चे और अच्छे नेता मोदी ही हैं। यही कहो नहीं तो….।”
वहीं एक अन्य यूजर(@Atulg06) ने स्वामी से सवाल किया, “सर, मुलायम ने मुसलमानों को खुश करने के लिए अयोध्या में कारसेवकों की पुलिस द्वारा हत्या करवा दी थी।” इसपर भाजपा नेता ने सवाल पूछा, “क्या इस मामले में किसी भी सरकार ने मुलायम के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया है?”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए 25 मई, 2022 को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद सिब्बल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 16 मई को ही कांग्रेस छोड़ दी थी और वो सपा के समर्थन से नामांकन कर रहे हैं।
सिब्बल ने कहा कि मेरी समझ से एक निर्दलीय की आवाज उठेगी तो लोगों में संदेश जाएगा कि वे किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं। विपक्ष में रहकर एक ऐसा गठबंधन बनाना चाहते हैं जिससे मोदी सरकार का विरोध कर सकें। हम चाहते हैं कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं, उसे जनता तक पहुंचाया जा सकें।