बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से मिले होने का आरोप लगाया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि टिकैत की खुल गई पोल, टीएमसी सासंद डोला सेना ने कहा टीएमसी मंच पर नही आएगी, लेकिन सब भीड़ का इंतजाम करेगी।
वीडियो में टीएमसी सांसद डोला सेन किसान नेता राकेश टिकैत का एयरपोर्ट पर स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही दोनों के ही बीच बातचीत भी हो रही है। बातचीत में टीएमसी सांसद कह रही है कि टीएमसी मंच पर नहीं होगी लेकिन भीड़ का इंतजाम करेंगी। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी राकेश टिकैत पर हमला बोला है। हालांकि वीडियो को राकेश टिकैत ने स्वयं भी अपने ट्विटर पर 13 मार्च को शेयर किया था।
टिकैत की खुल गई पोल, टीएमसी सासंद डोला सेना ने कहा टीएमसी मंच पर नही आएगी, लेकिन सब भीड़ का इंतजाम करेगी pic.twitter.com/sLVW4h4DNT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 14, 2021
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि किसानों के कांधे पर रखकर बंदूक चलाई जा रही है। इसी बीच, बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव ने एक हिंदी चैनल से कहा है कि टिकैत का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। साफ हो गया है कि ये कृषि आंदोलन नहीं बल्कि, सीधे तौर पर मोदी हटाओ आंदोलन चल रहा है। राकेश टिकैत का असल चेहरा जनता समझ चुकी है। छोटा और मध्यम वर्गीय किसान उन्हें बिल्कुल अहमियत नहीं देगा।
गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की तरफ से सरकार पर दवाब बनाने के लिए चुनावी राज्यों में भी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत किसान नेताओं ने बंगाल में किसान महापंचायत का आयोजन किया था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने मतदाताओं से अपील की थी कि वो बीजेपी को वोट न दें। साथ ही उन्होंने कहा था कि देश में किसी पार्टी की सरकार नहीं है बल्कि ये कंपनियों की सरकार है। इस सरकार को हटानी पड़ेगी। बताते चलें कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 100 से अधिक दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं।