Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन हो या कांग्रेस वाला एमवीए, दोनों ही आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक तरफ जहां लगातार MVA में खटपट और उद्धव गुट की शिवसेना की नाराजगी की खबरें आती हैं, तो दूसरी ओर यह सवाल भी उठता है कि क्या BJP चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ गठबंधन कर लेगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट बयान दिया और कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ खड़ी है।

दरअसल, एक टीवी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना से गठबंधन की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की उद्धव गुट के साथ पर्दे के पीछे से भी कोई बातचीत नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि शिवसेना यूबीटी से बीजेपी का कोई भी संबंध नहीं है।

‘बालासाहेब उद्धव ठाकरे को गोली मार देते’, बीजेपी नेता ने क्यों कहा?

शिंदे गुट के साथ मजबूती से खड़ी कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अपने गठबंधन को को लेकर पीयूष गोयल ने बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के साथ जुड़ी हुई है, जिसका चुनाव चिन्ह धनुष और बाण है, जो बाल ठाकरे के सिद्धांतों को प्रतिबिंबित करता है।

पीयूष गोयल ने किया फिर महायुति सरकार बनने का दावा

पीयूष गोयल ने आश्वस्त किया है कि शिवसेना, एनसीपी, आरपीआई (ए) और भाजपा संयुक्त रूप से एक बहुत मजबूत मोर्चा पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग गठबंधन द्वारा किए गए “अच्छे काम” में निरंतरता चाहते हैं और एक ऐसा प्रशासन चाहते हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग होगी, जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे, जिसके बाद महाराष्ट्र की फ्यूचर की पॉलिटिक्स से पर्दा उठेगा।

हालांकि पीयूष गोयल ने खुलकर कहा है कि राज्य में बीजेपी की लीडरशिप वाली महायुति गठबंधन की सरकार बनेगी।