देश लोकसभा चुनाव की दहलीत पर खड़ा है और विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां बिखरा हुआ विपक्ष है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2024 के लिए अपनी चुनावी जीत के टारगेट को बढ़ा दिया है। पीएम मोदी ने संसद सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा था कि पार्टी इस बार अकेले 370 और एनडीए 400 पार सीटें लाएगा। अब बीजेपी इस टारगेट को अचीव करने के लिए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक खास प्लान तैयार कर दिया है जिसमें पार्टी कुछ खास सीटों पर पिछली बार से ज्यादा फोकस करने वाली है।

दरअसल, बीजेपी का टारगेट 370 सीटें जीतने का है और इसके लिए पार्टी उन 161 सीटों पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो कि पार्टी पिछले लोकसभा चुनावों में हारी थी। 2019 में पार्टी ने 303 सीटें हासिल की थी और उसे 370 के लिए अभी भी 67 सीटें चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सीटों पर मंत्रियों का प्रवास होगा और निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार को रफ्तार मिलेगा। इसके लिए अगले 100 दिनों में कार्यकर्ताओं के लिए उन्होंने एक आउटरीज प्लान भी तैयार किया है।

बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को नड्डा ने एक खास संदेश प्रसारित करने का निर्देश दिया है जिसके केंद्र में गांव गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं। नड्डा ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से बीजेपी के जनाधार में जबरदस्त वृद्धि हुई है। 11,500 पार्टी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार इस बार हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कहा कि 2019 से लेकर अब तक पार्टी ने 26 चुनावों में से 16 पर जीत दर्ज की है और यह पीएम मोदी के चेहरे समेत उनकी गारंटी का असर है। नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

बंगाल से बीजेपी को है बड़ी उम्मीदें

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीत दर्ज कर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नड्डा ने उम्मीद जताई है कि बीजेपी इस बार भी बंगाल में भी पहले से अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। उन्होंने उम्मीद जताई की बंगाल के अलावा बीजेपी तेलंगाना उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश में भी पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएगी। बता दें कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में टीडीपी के साथ गठबंधन करने के अंतिम चरण में है जो कि उसके साउथ में विस्तार को पुख्ता करने में अहम होगी।

बंगाल में जीतेंगे अगला चुनाव

इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही देश में सीएए लागू हो जाएगा। ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में इस बार उसे पिछली बार से ज्यादा सीटें मिल सकती है क्योंकि वह सीएए के जरिए मटुआ समुदाय को लुभाने के प्रयासों में जुटी हुई है। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 2016 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी 10% वोट और तीन सीटों के साथ निचले पायदान पर थी। आज यह बढ़कर 38.5% वोट और 77 सीटों (2021 में) तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हम अगली बार पश्चिम बंगाल की सत्ता में आएंगे।

इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी यूपी में अपने 2014 के प्रदर्शन से काफी पीछे रही थी। 2014 में बीजेपी को यूपी से 71 सीटें मिली थीं जबकि 2019 में ये घटकर 62 रह गई थी। ऐसे में बीजेपी का टारगेट यूपी भी है। पार्टी को उम्मीद है कि राम लहर में इस बार यूपी में पार्टी 2014 के प्रदर्शन को भी क्रॉस कर सकती है। इसीलिए पिछली बार हारी हुई सीटों पर यूपी में भी खास ताकत झोंकी जा रही है।