आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बिहार के सारे मंत्री गुंडे हैं और ये लोग जनता की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, तेज प्रताप उस वाकये पर भड़के हुए थे, जिसमें नेता प्रतिपक्ष और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार असेंबली में बोलने से रोका गया। उनका कहना था कि सत्ता पक्ष के लोगों को इस तरह का आचरण शोभा नहीं देता है।
तेज प्रताप ने कहा कि पूरे देश में बिहार असेंबली अकेली ऐसी है जहां विपक्षी नेताओं को बेइज्जत किया जाता है। उन्हें अपनी बात रखने ही नहीं दी जाती है। तेज प्रताप का कहना था कि वह लोग महान जनता से जुड़ी समस्या को लेकर सरकार को अवगत कराना चाहते हैं। लेकिन उन्हें लगातार रोका जा रहा है। उनके साथ सिलसिलेवार तरीके से यही व्यवहार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी बोलने से रोका जाता है जो जनता के हित की बातों को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
नीतीश सरकार के सभी मंत्री गुंडे हैं, Tejashwi Yadav को बोलने नहीं दिया जाता- @TejYadav14 @RJDforIndia #Bihar pic.twitter.com/MKOzftbshk
— News24 (@news24tvchannel) March 19, 2021
आरजेडी नेता ने नीतीश सरकार के मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए ये सारे लोग गुंडे हैं। लेकिन इन्हें समझना चाहिए कि गुंडागर्दी ज्यादा दिनों तक चलती नहीं है। बिहार की जनता इन लोगों को करारा सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता इस तरह के गुंडे मंत्रियों की हरकत से घबराने वाले नहीं हैं। पार्टी लोगों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने का काम लगातार करेगी। उनकी जवाबदेही जनता के प्रति है। इसे वह निभाते रहेंगे।
तेज प्रताप ने कहा कि मंत्री सम्राट चौधरी ने जिस तरह का बर्ताव किया और स्पीकर के प्रति जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, वह गलत है। उनका कहना था कि सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है। उन्हें जनता ने चुनकर भेजा है। तेज प्रताप ने सरकार को नसीहत दी कि ऐसी हरकतें न करे। जनता की आंखें बंद नहीं है। वह सब कुछ अपने सामने होता देख रही है।
गौरतलब है कि बिहार में हाल ही में हुए चुनाव में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। हालांकि नीतीश की सीटें पहले से कम हुईं, लेकिन बीजेपी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाने लायक बहुमत हासिल कर लिया। आरजेडी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लालू यादव की पार्टी कांटे की लड़ाई में मामूली अंतर से सरकार बनाने से चूक गई।

