बिहार के सियासत में हलचल मची हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। बिहार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को भी विपक्षी दलों से ऑफर आ रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक की और उसके बाद बड़ा बयान दिया। जीतनराम मांझी ने कहा कि जहां पीएम मोदी हैं, वहीं पर हमारी पार्टी है। हम पीएम मोदी के साथ हैं।

जीतनराम मांझी की पार्टी के पास चार विधायक हैं। जब यह घटनाक्रम शुरू हुआ उसके बाद कांग्रेस ने जीतनराम मांझी से संपर्क कर उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद जीतनराम मांझी से बात की। लेकिन मांझी एनडीए के साथ बने हुए हैं।

इसके पहले खबर थी कि आरजेडी ने भी जीतनराम मांझी से बात की है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने जीतनराम मांझी को उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया और अपने साथ आने को कहा, लेकिन मांझी ने ये ऑफर भी ठुकरा दिया।

बिहार की राजधानी पटना में जीतनराम मांझी के समर्थन में उनके समर्थकों ने पोस्टर भी लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा है, “बिहार में बहार है, बिन मांझी सब बेकार है।”

बिहार में रविवार को नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक सीएम हाउस में होगी। सूत्रों के अनुसार इसके ठीक बाद एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी और यह बैठक भी सीएम हाउस में ही होगी। कल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कल पटना पहुंच सकते हैं।

इस बीच खबर यह भी आ रही है कि आरजेडी के मंत्रियों ने कामकाज खत्म कर दिया है। सभी मंत्रियों ने फाइलों को सचिवालय भेज दिया है। वहीं आज तेजस्वी यादव ने भी विभागीय काम निपटाया और एक तरीके से कामकाज खत्म कर दिया है।