Lok Sabha Chunav: बिहार में लोकसभा इलेक्शन के अगले फेज के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। राज्य में आखिरी चरण में आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। राजनीतिक दलों का एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है। इसी बीच, बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो भी चोररी करगे उसे पीएम मोदी से डरना होगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस देश में कोई भी व्यक्ति चोरी करेगा तो उसे प्रधानमंत्री मोदी से डरना होगा। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट के पास आपके पिता लालू यादव ने जमीन लीं और उसके बदले में नौकरी दी हैं। चोरी करने वाले को जेल के अंदर जाना ही पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के लोगों ने जो मुस्लिमों को ओबीसी के नाम पर आरक्षण दिया है उसकी पूरी तरह से जांच होगी और इसे खत्म किया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
बिहार के पाटिलीपुत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी समेत विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा था। पीएम मोदी ने कहा था कि जिसने चोरी की है और जिसने गरीब को लूटा है वह चाहे कितना बड़ा शहंशाह क्यों ना हो उसको जेल में जाना ही पड़ेगा। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि जिसने नौकरी के बदले अपने नाम पर जमीन लिखवाई है उनका भी जेल जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
तेजस्वी यादव ने किया पलटवार
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अब जो नौकरी-रोजगार देने की बात करेगा, जो युवा नौकरी-रोजगार मांगेगा यानि नियुक्तियां निकालने वालों और चयनित होने वालों को भी प्रधानमंत्री जेल भेज देंगे। उन्होंने जनसभा में कहा कि इन बिहारियों की दहाड़ सुनिये पीएम मोदी। ये बिहारी हैं ये किसी से डरने वाले बिल्कुल भी नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 4 जून को इंडिया अलायंस की सरकार बनने वाली है और इसी दिन भाजपा की विदाई होने वाली है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।