राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती दी है कि अगर उसमें हिम्‍मत है तो वह बिहार में राष्‍ट्रपति शासन लगाकर दिखाए। लालू यादव लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्‍होंने बिहार में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए राष्‍ट्रपति शासन लगाने की बात कही थी।

हरलखी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए लालू यादव ने कहा, ‘किसी की मजाल कि बिहार में राष्‍ट्रपति शासन लगाए। जो लोग बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उन्‍हें दूसरे राज्‍यों में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति के बारे में भी बताना चाहिए।’ लोजपा नेता ब्रजनाथी सिंह की हत्‍या के मामले पर लालू यादव ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी होगा, उसे बख्‍शा नहीं जाएगा। लेकिन विपक्षी दल असमंजस पैदा कर रहे हैं। उन्‍होंने विधानसभा चुनाव में जंगलराज का मुद्दा उठाया था, पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा। फिर भी वे लगातार ऐसे आरोप लगा रहे हैं।’

वहीं, लालू यादव के बेटे और डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा, ‘हमारे आलोचक और राजनीतिक विरोधियों को सरकार के अच्‍छे काम की तारीफ करनी चाहिए। राम विलास पासवान को बीजेपी शासित राज्‍यों में कानून-व्‍यवस्‍था के बारे में भी बात करनी चाहिए। इससे पहले रविवार को लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान अपनी पार्टी के विधायक ब्रजनाथ सिंह के शोक संतत्‍प परिवार से मिलने गए थे। उस वक्‍त उन्‍होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम हाथ में AK-47 लेकर घूम रहे हैं।

Read Also: लालू को सता रहा डर कहीं फिसल न जाए बेटे तेज प्रताप की जुबान, दिलवा रहे बोलने की ट्रेनिंग