बिहार में अगले महीने से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। राज्य की सत्ताधारी एनडीए (जेडीयू, बीजेपी और अन्य पार्टियां) ने जहां एक बार फिर चुनाव जीतने का दावा किया है वहीं विपक्षी महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और अन्य) ने सत्ता में आने का भरोसा जताया है। इस बीच टीवी चैनल न्यूज18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में भी कांग्रेस और संघ प्रवक्ताओं में बिहार के सियासी मुद्दों और विचारधारा पर खूब नोकझोंक हुई।
डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरएसएस के अवनिजेश अवस्थी पर निशाना साधते हुए उन्हें संघ का गुलाम तक कह डाला। उन्होंने कहा, ‘संघ का इतिहास ही गुलामी का है। अंग्रेजों के सामने ‘दुम’ हिलाने वाले हमें भाषण दे रहे हैं। ये अमेरिका से पैसे लेते हैं। इनके पास आज इतना पैसा है कि हर जिले में नया ऑफिस बन रहा है। जब जांच होगी तो बोलती बंद हो जाएगी।’
Unlock 5.0 Guidelines Live Updates
खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस की गलती रही कि सही समय पर संघ का इलाज नहीं किया गया। इनका सही इलाज होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि संघ खुद को पंजीकृत तक नहीं कर सकता। मगर भाषण देते हैं और देश प्रेम की बात करते हैं। देश के अगर दुश्मन हैं तो नागपुर में बैठे 15-20 संघ के परिवार हैं। ये हमें देश प्रेम का भाषण दे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने अवस्थी के एक सवाल के जवाब में ये भी कहा कि वो अपनी पार्टी की गुलामी करते हैं मगर उन्होंने तो अंग्रेजों की गुलामी की।
इसी बीच खेड़ा की इन टिप्पणियों पर अवनिजेश अवस्थी खासे भड़क गए और उन्होंने कहा कि ‘भारत माता की जय’ नहीं सोनिया गांधी का नारा लगवाना बदतमीजी होती है। अवस्थी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता ने जवाबी हमला करते हुए उन्हें संघी गुलाम तक कह डाला। उन्होंने कहा कि तुम्हारी औकात नहीं है तिरंगा फहराने की और मुझे भाषण दे रहे हो।
यहां देखें वीडियो-
#आर_पार
कांग्रेस के पवन खेड़ा ने क्या 'संघ' के बारें में- देखें देश की सबसे बड़ी बहस आर पार@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/Rpa7JzXDkB— News18 India (@News18India) September 28, 2020
