Bihar Assembly Session 2020: बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार यानी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराया गया। राज्यपाल फागु चौहान का पत्र पढ़कर जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को प्रोटेम स्पीकर घोषित किया गया। इसके बाद नव निर्विचित विधायकों शपथ ग्रहण शुरू हुआ। मंगलवार को भी नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। कोविड-19 के मद्देनजर विधानसभा सत्र को लेकर खास तैयारी की गई है।
राघोपुर से चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव ने भी शपथ ग्रहण किया। वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सदन की सदस्यता की शपथ ली। सत्र के पहले दिन अधिकतर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली तो कुछ विधायकों ने अपने क्षेत्रीय भाषा मैथिली में शपथ ली, वहीं दो विधायकों ने इंग्लिश में शपथ ली तो विधायक शकील अहमद खां ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। शपथ के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘संस्कृत भाषा हिंदुस्तान का क्लासिक भाषा है और अगर जाहिलों को समझ में नहीं आता तो मैं क्या करुं। मैं अपने मातृभाषा ऊर्दू का भी शैदायी हूं, लेकिन मैंने क्लासिक भाषा में शपथ लेने की सोची इसमें कोई हायतौबा मचाने की कोई जरूरत नहीं है।’
Coronavirus Vaccine in India LIVE
बिहार विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार यानी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज सत्र के पहले दिन नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराया गया। राज्यपाल फागु चौहान का पत्र पढ़कर जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को प्रोटेम स्पीकर घोषित किया गया। इसके बाद नव निर्विचित विधायकों शपथ ग्रहण शुरू हुआ। मंगलवार को भी नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। कोविड-19 के मद्देनजर विधानसभा सत्र को लेकर खास तैयारी की गई है।
जमुई से चुनाव जीतकर विधायक बनी श्रेयसी सिंह सोमवार को पहली बार विधानसभा पहुंचीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं गौरवान्तवित महसूस कर रही हूं कि जमुई की जनता ने मुझे यहां तक पहुंचाया है...उनकी सेवा में हमेशा मैं आगे रहूंगी। मंत्री बनने के सवाल पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि विकास करने के लिए मंत्री बनना जरूरी नहीं है।
7वीं विधानसभा का पहला पांच दिवसीय सत्र आज सोमवार (23 नवंबर) से शुरू हो गई है। 17वीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित विधायकों सभी 243 विधायकों को दो दिनों में शपथ दिलाई जाएगी। पहले दिन 122 और दूसरे दिन 123 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।इस प्रकार शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी होगी।
राघोपुर से चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव ने भी शपथ ग्रहण किया। वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद सदन की सदस्यता की शपथ ली।
सत्र के पहले दिन अधिकतर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली तो कुछ विधायकों ने अपने क्षेत्रीय भाषा मैथिली में शपथ ली, वहीं दो विधायकों ने इंग्लिश में शपथ ली तो विधायक शकील अहमद खां ने संस्कृत में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। शपथ के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'संस्कृत भाषा हिंदुस्तान का क्लासिक भाषा है और अगर जाहिलों को समझ में नहीं आता तो मैं क्या करुं। मैं अपने मातृभाषा ऊर्दू का भी शैदायी हूं, लेकिन मैंने क्लासिक भाषा में शपथ लेने की सोची इसमें कोई हायतौबा मचाने की कोई जरूरत नहीं है।'
बिहार में विधानसभा सत्र के पहले दिन गुलनाज हत्याकांड को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वैशाली की दुखद घटना की ज्यों ही जानकारी मिली चंदन यादव और सतीश राय की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। एसएचओ को निलंबित किया गया। लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता इस सवाल पर प्रदर्शन क्यों नहीं करते कि पॉक्सो के तहत आरोपी अरुण यादव को तेजस्वी यादव ने राजनीतिक संरक्षण क्यों दे रखा है। इस आश्रयदाता पर भी कांग्रेस के नेता जुबान खोलिए।
विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने हाजीपुर के गुलनाज हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर 'गुलनाज को इंसाफ दो' जैसे नारे लगाए। साथ ही नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा।
23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 26 को सेंट्रल हॉल में राज्यपाल विधानमंडल की बैठक को संबोधित करेंगे। सत्र के आखिरी दिन यानी 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और सरकार की ओर से जवाब दिया जाएगा।
यह सेशन 27 नवंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय इस सत्र में विकास, रोजगार, भ्रष्टाचार, किसानों और अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर सकता है। हालांकि, एनडीए भी इस पर भारी पड़ने की कोशिश करेगा। वैसे, कोरोना के मद्देनजर सत्र का आयोजन सेंट्रल हॉल में सत्र होगा। बताया जा रहा है कि पहले दो दिन विधायकों की शपथ में निकल जाएंगे, जिसके बाद 25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। फिर 26 नवंबर को राज्यपाल दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त तौर पर संबोधित करेंगे। आखिर दिन यानी 27 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और सरकार की तरफ से उत्तर होंगे। बाद में सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
एमएलसी संजय कुमार झा और देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन विंटेज कार में पहुंचे। एमएलसी देवेश ठाकुर ने कहा कि सीएम ने बिहार को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। हम इस संकल्प का अनुसरण कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा में पहली बार चुनाव जीत करके आए 105 नए चेहरों पर सबकी नजर होगी। हालांकि इस बार अब्दुल बारी सिद्दीकी जैसे कुछ खास ऐसे चेहरे भी सदन में नहीं दिखेंगे जो 1990 से लगातार सदन की शोभा बढ़ाते रहे थे।
बिहार विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन भाजपा ने आरजेडी पर निशाना साधा है। पार्टी विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर अपने मंत्री को पद से हटा दिया। आरजेडी नेता तेजस्वी भी अपने पद से इस्तीफा दें, क्योंकि उन पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।