भारत माता की जय बोलने को लेकर चल रहे विवाद में योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद पड़े हैं। उन्‍होंनें ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमीन के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अगर कानून का राज नहीं होता तो भारत माता की जय न बोलने वालों के सिर काट लिए जाते। उन्‍होंने कहा,’ यदि कोर्इ कहता है कि अगर मेरा सिर भी काट लोगे तो भी मैं भारत माता की जय नहीं कहूंगा। मैं कहना चाहता हूं कि कानून का राज है। हम संविधान का सम्‍मान करते हैं अन्‍यथा हम सैंकड़ों-हजारों सिर काट सकते हैं।’

भारत माता का नारा लगाने का विवाद ओवैसी के आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को दिए गए जवाब के बाद शुरू हुआ। ओवैसी ने महाराष्‍ट्र के लातूर जिले में एक रैली के दौरान कहा था,’ मैं यह नारा नहीं लगाऊंगा। आप क्‍या कर लोगे भागवत साहब। अगर आप मेरे गले पर चाकू रख देंगे तो भी मैं यह नारा नहीं लगाऊंगा।’ इसके बाद से इस मामले में काफी कुछ घट चुका है। अलग-अलग पार्टियों के कई नेता इस संबंध में बयान दे चुके हैं।

इस मामले में एआईएमआर्इएम के विधायक वारिस पठान को महाराष्‍ट्र विधानसभा से सस्‍पेंड भी किया जा चुका है। पठान ने भी भारत माता की जय बोलने से इनकार किया था। रामदेव से पहले शनिवार को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भारत माता की जय न बोलने वालों को देश में रहने का कोई हक नहीं है। हालांकि उन्‍होंने बाद में इस पर सफाई भी दी।