Bharat Jodo Yatra: 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की जोरदार चर्चा के बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार (1 जनवरी, 2023) को राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह नया अवतार जारी रहा तो 2024 में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिलेगा।

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि दिल्ली की इस कड़कड़ाती ठंड में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सिर्फ एक टी-शर्ट पहन रखी है और उनकी टी-शर्ट पर बार-बार पूछे गए सवालों का जवाब हिला देने वाला था कि यह सवाल कभी भी गरीब और मजदूर वर्ग से नहीं पूछा जाता है। शिवसेना सांसद ने कहा, ‘2022 में राहुल गांधी का एक नया अवतार देखा गया। अगर यह 2023 में जारी रहा, तो 2024 में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल सकता है।’

राहुल गांधी ने सच्चाई और साहस की यात्रा शुरू की है: संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सच्चाई और साहस की यात्रा शुरू की है। यात्रा नई दिल्ली पहुंच गई है और यात्रा को रोकने के लिए कई साजिशें रची गईं।

राउत बोले- पीएम मोदी और अमित शाह को घृणा का बीज नहीं बोना चाहिए

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक कॉलम ‘Rokhthok’ में राउत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घृणा और विभाजन का बीज नहीं बोना चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझा लिया गया है, इसलिए इस पर कोई वोट नहीं मांगा जा सकता। राउत ने पूछा कि क्या इसलिए लव जिहाद का नया एंगल खोजा जा रहा है। क्या ‘लव जिहाद’ के इस हथियार का इस्तेमाल चुनाव जीतने और हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है।

‘तुनिशा शर्मा और श्रद्धा वॉलकर केस लव जिहाद के मामले नहीं’

अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत श्रद्धा वॉलकर की हत्या का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि यह मामले लव जिहाद के मामले नहीं थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समुदाय या धर्म की किसी भी महिला को अत्याचार का सामना नहीं करना चाहिए।

‘केंद्र और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने जनता को धोखा दिया’

राउत ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है। वहीं भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हैं।

राहुल गांधी होंगे विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं. जो किसी को भी सत्ता में बिठाती है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि राज्य में उनकी सहयोगी कांग्रेस ( CONGRESS )द्वारा अगले आम चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर जोर देने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। पटना में मीडिया से बात करते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने यह भी दोहराया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार नहीं हैं। मैं रिटायर हो रहा हूं, हालांकि, नीतीश कुमार ने भाजपा विरोधी-दलों को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई।