Congress President Kharge On PM Modi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने बुधवार (28 दिसंबर, 2022) को पार्टी के 138वें स्थापना दिवस (Congress Party Foundation Day) के मौके पर मुंबई में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से केंद्र सरकार को बहुत दिक्कत है।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) देश में उनके (बीजेपी) द्वारा बनाए जा रहे नफरत के माहौल के खिलाफ लड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि इस तरह के आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं होने चाहिए, लेकिन पीएम कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।

लोकतंत्र को बचाने के लिए सबको मिलकर लड़ना होगा: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress president Mallikarjun Kharge) ने कहा कि बीजेपी के पास एक बहुत बड़ी वाशिंग मशीन है, जो बड़े से बड़ा दाग भी साफ कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब लोगों को इस मशीन में डाला जाता है तो वे पाक-साफ निकलते हैं। खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा। यह केंद्र में झूठों की सरकार है।

उन्होंने कहा कि देश की मूल भावना और सिद्धांतों से पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। देशभर में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, लेकिन सरकार का इस तरह से जरा भी ध्यान नहीं है। खरगे ने लोगों से भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।

वहीं कांग्रेस पार्टी ने स्थापना दिवस के अवसर पर अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो साझा किया है। जिसमें कांग्रेस के संघर्षों के इतिहास और कैसे यह दशकों बाद भी कांग्रेस आज मौजूद है इस बारे में बताया गया है। कांग्रेस की विचारधारा कल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी और आज भी बहुत महत्वपूर्ण है। कल इसी विचारधारा के बल पर हमने अंग्रेजों को भगाकर अपने अधिकारों की लड़ाई जीती थी, आज भी इसी विचारधारा के बल पर हम देश से अन्याय और नफरत का खात्मा करेंगे।

28 दिसंबर, 1885 में हुई थी इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना

बता दें कि इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना 137 साल पहले 28 दिसंबर 1885 को तब के बॉम्बे और आपके मुंबई शहर में हुई थी। तब से लेकर आज तक 28 दिसंबर को पार्टी अपना फाउंडेशन डे मनाती है।