पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी हो या बीजेपी दोनों ने पूरा जोर लगा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराया जाना तय किया गया है। सीएम ममता बनर्जी अपने किन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारेंगी ये तय हो चुका है। उम्मीदवारों की सूची सीएम ममता ने आज यानी शुक्रवार को जारी कर दी।
बता दें कि इस बार के चुनाव सीएम ममता बनर्जी के लिए आसान नहीं रहने वाले हैं। चुनाव में बीजेपी से टीएमसी को कड़ी टक्कर मिल रही है। बीजेपी ने भी अपने चुनाव प्रचार में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह को उतारा हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को जानकर अपने सभी 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की। ऐसा इसलिए क्योंकि पॉलिटिकल पंडितों का मानना है कि शुक्रवार का दिन ममता और उनकी टीएमसी के लिए शुभ है। 2011 और 2016 में भी शुक्रवार के ही दिन पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
पिछले दो मौकों से पार्टी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ रहा है। 2011 और 2016 के चुनाव में पार्टी ने बहुमत से बंगाल में सरकार बनाई थी। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 4 मार्च यानी शुक्रवार के दिन उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। हालांकि उस समय राज्य में आठ चरणों में नहीं 6 चरणों में चुनाव हुए थे।
2011 में ममता बनर्जी ने 18 मार्च को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। उस दिन भी शुक्रवार ही था। उस समय टीएमसी ने एसयूसीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।
वहीं बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है। कल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने खुद की। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बंगाल और असम चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। आने वाले कुछ दिनों में पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।