बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच नंदीग्राम सीट को लेकर जद्दोजहद जारी है। ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के मैदान में उतरने से इस सीट पर सबकी नजर है। सोमवार को ममता बनर्जी ने रोड शो कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा तो मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती के भी कार्यक्रम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज होने हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नंदीग्राम में विशाल रोड शो किया पूरबा मेदिनीपुर जिले की की इस महत्वपूर्ण सीट पर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान होगा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोडशो में बनर्जी ने रेयापाड़ा खुदीराम मोड़ से ठाकुर चौक तक आठ किलोमीटर लंबा सफर तय किया। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर रहीं और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करती रहीं। रोडशो में सैकड़ों स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और ‘ममता बनर्जी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
‘अधिकारी न घर के रहेंगे न घाट के’: सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बहुत अधिक लालच करना अच्छी बात नहीं है। सुवेंदु अधिकारी अब न घर के रहेंगे न घाट के। बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर उठ रहे सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई है। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। अमित शाह ट्वीट कर कहते हैं, “बंगाल का क्या हाल है”। यूपी में क्या है हालत? हाथरस में क्या है हालत?
मिथुन करेंगे मंगलवार को रोड शो: हाल ही मैं बीजेपी में शामिल हुए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ रोड शो करेंगे। एक दौर में मिथुन कौ ममता बनर्जी का करीबी माना जाता था। आज ही अमित शाह भी नंदीग्राम में सभा को संबोधित किया।
नंदीग्राम सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। तृणमूल अध्यक्ष ने घोषणा की है कि वह बृहस्पतिवार को मतदान होने तक नंदीग्राम में ही रहेंगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 30 अप्रैल शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि इस चुनाव में वो ममता बनर्जी को 50 हजार मतों से पराजित करेंगे।