Ballimaran (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच के चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बल्लीमारान विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन ने भारी मतों से जीत दर्ज कर ली है। इमरान हुसैन 29823 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 12 राउंड की मतगणना के बाद कुल 57004 वोट प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर बीजेपी के कमल बागड़ी रहे हैं। उन्हें 27181 वोट प्राप्त हुए। कांग्रेस के टिकट पर यहां से हारून यूसुफ ने चुनाव लड़ा था। वह तीसरे स्थान पर रहे हैं। उन्हें कुल 13059 वोट प्राप्त हुए।

बता दें कि हारून यूसुफ पांच बार के विधायक रहे हैं और वह शीला दीक्षित की सरकार में कद्दावर मंत्री भी थे। बल्लीमारान सीट पर आठवीं बार कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता हारून यूसुफ को टिकट दिया है तो वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी तीसरी बार मौजूदा मंत्री इमरान हुसैन पर भरोसा जताया है। इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। यह विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। बल्लीमारान में ही प्रसिद्ध शायर मिर्जा गालिब की हवेली भी स्थित है।

वर्ष 2015 और 2020 में AAP ने लहराया परचम

वहीं, आप के 2015 में ऐतिहासिक जीत में इस सीट ने भी करवट ली और आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की जो वर्ष 2020 के चुनाव में भी बरकरार रही है।

बल्लीमाराम विधानसभा सीट 2025 का चुनाव परिणाम

पार्टीप्रत्याशीरिजल्ट/वोट प्राप्त
आम आदमी पार्टीइमरान हुसैन57004 (जीते)
बीजेपीकमल बागड़ी27181 
कांग्रेसहारून यूसुफ13059 

Ballimaran (Delhi) Election Results 2020- बल्लीमाराम विधानसभा सीट 2020 का चुनाव परिणाम

प्रत्याशीपार्टीकुल वोट/प्रतिशत
इमरान हुसैनआम आदमी पार्टी65644
64.65%
लताबीजेपी29472
29.03%
हारून यूसुफकांग्रेस4802
4.73%
Ballimaran (Delhi) Election Results 2020- बल्लीमाराम विधानसभा सीट 2020 का चुनाव परिणाम

इमरान हुसैन ने वर्ष 2015 में उन्होंने 57,118 वोट (59.71 प्रतिशत वोट शेयर) और 2020 में 65,644 वोट (64.65 प्रतिशत वोट शेयर) प्राप्त किए थे। जबकि, उक्त चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी ने हारून यूसुफ पर भरोसा बनाए रखा था। हालांकि, वह पूर्व वाला इतिहास नहीं दोहरा सकें।

Ballimaran (Delhi) Election Results 2015- बल्लीमाराम विधानसभा सीट 2015 का चुनाव परिणाम

प्रत्याशीपार्टीकुल वोट/प्रतिशत
इमरान हुसैनआम आदमी पार्टी57118
59.71%
श्याम लाल मोरवालबीजेपी23241
24.3%
हारून यूसुफकांग्रेस13205
13.8%
Ballimaran (Delhi) Election Results 2015- बल्लीमाराम विधानसभा सीट 2015 का चुनाव परिणाम

बल्लीमारान से जो जीता वो बना कैबिनेट मंत्री

बल्लीमारान विधानसभा सीट से विधायक बनने वाले नेता को दिल्ली में एक बार को छोड़कर हमेशा कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला है। तीन बार शीला दीक्षित की सरकार में कांग्रेस के हारून यूसुफ को कैबिनेट मंत्री बनने का मौका मिला तो वहीं दो बार से इस सीट से जीते आप विधायक इमरान हुसैन मंत्री हैं। इमरान हुसैन आम आदमी पार्टी की सरकार में मुख्य मुस्लिम चेहरा हैं।

बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अधिकांश पुरानी दिल्ली के इलाके आते हैं। इनमें किनारी बाजार, मीना बाजार सहित अन्य इलाके आते हैं। अभी तक मतदाताओं के हिसाब से यह दिल्ली का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र था, लेकिन, अब चुनाव आयोग कि ओर से छह जनवरी को जारी की गई नई मतदाता सूची में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। अब दिल्ली कैंट के बाद यह राजधानी की दूसरी सबसे कम मतदाता वाली विधानसभा सीट बन गई है।

राजनीतिक इतिहास, भाजपा को कभी नहीं मिली जीत

अगर इस सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां पर भाजपा को कभी जीत नहीं मिली है। अब तक हुए सात विधानसभा चुनाव में हर बार भाजपा प्रत्याशी को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पांच विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हारून युसुफ को जीत मिली तो भाजपा प्रत्याशी को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा जब आम आदमी पार्टी दो बार जीती तो भी भाजपा प्रत्याशी को यहां दूसरा स्थान ही मिला। हालांकि, आम आदमी पार्टी की जीत से कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई।

कांग्रेस का दबदबा 20 साल तक रहा

कांग्रेस की स्थिति दो बार वर्ष 2015 और 2020 के चुनाव में इतनी खराब रही कि दिग्गज हारून यूसुफ की जमानत तक जब्त हो गई। वर्ष 1993 में पहले विधानसभा चुनाव में एक बार कांग्रेस के हारून युसुफ के जीतने का सिलसिला शुरू हुआ तो वह 2013 तक जारी रहा। इसके बाद 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इमरान हुसैन ने पहले चुनाव में 33,877 वोट से जीत दर्ज की तो वहीं, दूसरी बार 36,172 वोट से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी ने इस सीट पर सिर्फ एक बार वर्ष 2008 में हारून युसुफ से थोड़ा मुकाबला किया था, तब भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल सोधी 6,277 वोट से हारे थे। इस सीट पर भाजपा का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।