अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी पुलिस के स्पेशन कमांडो मंदिर की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। अब जल्द ही यूपी पुलिस यहां एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने जा रही है। अयोध्या के साथ कई अन्य जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस इजरायल से एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने जा रही है। इसकी खरीद की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
प्राण प्रतिष्ठा में भी हुआ था इस्तेमाल
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी एंट्री ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था। तब यूपी पुलिस ने एसपीजी और एनएसजी से यह सिस्टम उधार लिया। ऐसे में यूपी पुलिस ने पहली बार इस सिस्टम को खरीदने का फैसला लिया है। इजरायल की सिस्टम की कई टेस्टिंग करने के बाद इसे फाइनल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस 10 एंटी ड्रोन सिस्टम खरीदने जा रही है। इन्हें अयोध्या के अलावा मथुरा, लखनऊ और वाराणसी जैसे अति संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा।
क्या होगी खासियत
यह एंटी ड्रोन सिस्टम 3-5 किमी के दायरे में आने वाले किसी भी ड्रोन को पल भर में नष्ट कर देगा। इसमें किसी भी ड्रोन की पहचान करने की क्षमता है। यह लेजर आधारित एक सिस्टम है जो ड्रोन का बता लगाकर उसे नष्ट कर सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को दुश्मन के ड्रोन की समय पर जानकारी मिल जाएगी जिससे उचित कदम उठाया जा सके। इतना ही नहीं इस सिस्टम में दुश्मन के ड्रोन को हैक करने की भी क्षमता है। इस सिस्टम के अलावा स्नाइपर्स भी तैनात रहते हैं जो किसी भी ड्रोन को निशाना लगाकर उसे गिरा सकते हैं।