लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) के तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (AAP-Congress Seat Sharing) के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण हैं। यूपी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी के साथ गठबंधन होने के चलते कांग्रेस जोश में है। इस बीच दिल्ली की कैबिनेट मंत्री अतिशी मार्लेना ने बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी, आप-कांग्रेस गठबंधन को तोड़ने की साजिश रच रही है।
दरअसल, आतिशी मार्लेना ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) के नेताओं को यह मैसेज भेजा आया है। अगर उन्होंने इंडिया गठबंधन का साथ नहीं छोड़ा तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास ईडी-सीबीआई का नोटिस आएगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए 6 समन ठुकराए हैं। इसके चलते उनके खिलाफ ईडी () ने एक नया केस भी दर्ज किया है।
आतिशी मार्लेना ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग की बातचीत लगभग तय हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मैसेज आया है कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो अरविंद केजरीवाल के पास ईडी और सीबीआई का नोटिस आएगा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 3-4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि ये लोकतंत्र है जिसमें कोई भी गठबंधन कर सकता है। अगर आप इन धमकियों से डरा सकते हैं तो मैं बता दूं कि हम जेल जाने से डरने वाले नहीं है।
आतिशी का गंभीर आरोप
गौरतलब है कि दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि कार्यकर्ता के जरिए मैसेज भिजवाया जा रहा है कि अगर कांग्रेस से गठबंधन नहीं तोड़ा तो शनिवार या रविवार के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हमारा गठबधन फाइनल होने की कगार पर है। जल्द ही घोषणा होने वाली है। आतिशी ने कहा कि कोई रिकॉर्डर लेकर नहीं चलता कि तुरंत रिकॉर्ड कर लें। ये संभव नहीं है कि हर किसी की बात रिकॉर्ड कर लें।
खबरें हैं कि कांग्रेस और और आम आदमी पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली गुजरात और हरियाणा में मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं और दोनों ही सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में लगभग सहमति बना चुके हैं। ऐसे में कभी भी गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।