कांग्रेस ने शनिवार को उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। पार्टी उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मंगरौल में 400 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की। कांग्रेस ने बद्रीनाथ में भी जीत हासिल की, जहां लखपत सिंह बुटोला ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को 5000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। रायगंज सीट के लिए सभी दस राउंड की मतगणना समाप्त होने के साथ टीएमसी उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी ने भाजपा के मानस कुमार घोष के खिलाफ 50,000 से अधिक मतों से विधानसभा उपचुनाव जीता। इसी के साथ टीएमसी ने बंगाल की सभी चारों सीटों पर जीत हासिल कर ली। कांग्रेस उम्मीदवार और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा में 9,000 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की। वहीं, हमीरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को हराया। जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने 37,000 से ज़्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
बता दें, सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण यह सीटें खाली हुई थीं। इन सीटों में बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी , मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा , उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं।
Assembly By-Election Result: विभिन्न दलों के मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण उपचुनाव हुआ
Assembly By-Election Result LIVE: शनिवार को जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट से पार्टी की जीत के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि पंजाब के लोग मुख्यमंत्री भगवंत मान के काम की सराहना कर रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि जालंधर में पार्टी का कोई गढ़ नहीं है, क्योंकि यह शहरी क्षेत्र है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली के मंत्री के हवाले से कहा, "हमारा उम्मीदवार जिसने 2022 में चुनाव लड़ा, वह चुनाव जीता, लेकिन उसने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गया। आज वह तीसरे-चौथे स्थान पर है और आप फिर से जीत रही है।"
Assembly By-Election Result LIVE: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के लिए मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा सीट जीती है, जबकि हरदीप सिंह बावा ने नालागढ़ सीट जीती है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा ने हमीरपुर सीट पर जीत दर्ज की है।
Uttarakhand By Election Result 2024 LIVE: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर दस राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह धाना को 400 से अधिक मतों के मामूली अंतर से हराया। वहीं बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी पर जीत हासिल की है।
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर AAP की जीत के बाद पार्टी सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पहले जो AAP सांसद इस सीट से जीते थे, वे भाजपा में शामिल हो गए। जिस AAP विधायक ने इस सीट पर जीत दर्ज की, वे भी भाजपा में शामिल हो गए। मुझे उन दोनों के लिए दुख है। लोगों ने उनके फैसले से धोखा महसूस किया, इसलिए उन्होंने करारा जवाब दिया है। इससे पंजाब के लोगों का सीएम भगवंत मान और उनकी सरकार पर भरोसा भी साबित होता है। भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सकती है, लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी जड़ें कितनी गहरी हैं। उन्हें आसानी से नहीं हराया जा सकता है। बीजेपी का ध्यान दूसरी पार्टियों के नेताओं को खरीदकर जेल भेजने पर है। वे अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
By Election Result 2024 Live: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को भारी बढ़त हासिल हुई है। जबकि एनडीए के लिए यह एक झटके के रूप में देखा जा सकता है। क्योंकि अभी तक के चुनाव परिणाम में हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस जहां बराबर रही है तो वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है,जबकि एक पर आगे चल रही है। वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है,जबकि दो पर आगे चल रही है। पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस आगे चल रही है। जबकि बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
By Election Result 2024 Live: तमिलनाडु की विक्रवंदी विधानसभा सीट पर डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा ने 35,000 से अधिक मतों की बढ़त बना ली है, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पट्टाली मक्कल काची के अंबुमणि सी पीछे चल रहे हैं।
Assembly By-Election Result LIVE: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में 13 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार धीरन साह सुखराम दास इनवाती आगे चल रहे हैं। भाजपा के कमलेश प्रताप शाह 5000 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: मतदान के सभी दस चरणों के पूरा होने के बाद, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्ण कल्याणी ने रायगंज विधानसभा सीट पर 85,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष 50,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: मतगणना के 20 में से सात राउंड पूरे होने के बाद, टीएमसी उम्मीदवार सुप्ती पांडे ने मानिकतला विधानसभा सीट से 23,000 से अधिक मतों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है, जबकि भाजपा के कल्याण चौबे पीछे चल रहे हैं।
Himachal Pradesh By Election Result LIVE: सभी नौ राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद, भाजपा के आशीष शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को 1500 से अधिक मतों से हरा दिया।
Himachal Pradesh By Election Result LIVE: हिमाचल की देहरा सीट से सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ने जीत हासिल की है। वहीं हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की है।
Rupauli By Poll Results: सातवें राउंड की मतगणना के बाद रुपौली में बड़ा उलटफेर हुआ है और निर्दलीय शंकर सिंह ने 1036 वोटों से बढ़त बना ली है और जेडीयू को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। वहीं बीमा भारती लगातार तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं। अभी पांच राउंड की काउंटिंग और होनी है।
Rupauli By Poll Results: रुपौली में 12 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें से 6 राउंड की पूरी हो चुकी है। छठे राउंड के बाद भी जेडीयू उम्मीदवार आगे हैं लेकिन उनकी बढ़त घटकर महज 501 रह गई है। निर्दलीय शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। राजद की बीमा भारती 15290 वोटों से पीछे चल रही हैं और तीसरे नंबर पर हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार मोहन भगत की भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने जनादेश के लिए पंजाब के मतदाताओं का आभार जताया। आप के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, "जालंधर पश्चिम की जनता ने आप उम्मीदवार @mohinderbhagat_ को भारी मतों से विजयी बनाकर मुख्यमंत्री @BhagwantMann के विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है।"
Uttarakhand By Election Result 2024 Live: उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बीएसपी के उबैदुर रहमान से 7000 वोटों से आगे हैं, जबकि बद्रीनाथ में लखपत सिंह बुटोला पिछले विधायक राजेंद्र भंडारी से 1000 से अधिक वोटों से आगे हैं।
Assembly Bypolls Results 2024 Live: जालंधर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। वहीं बिहार की रुपौली सीट से जेडीयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां की चारों सीटों पर ममता बनर्जी का जादू बरकरार है और टीएमसी यहां चारों सीटों पर आगे है। वहीं हिमाचल में दो सीटोंं पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। जबकि नकुलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है।
West Bengal Bypoll Result LIVE: बागदा में पांचवें राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर 12 हजार 444 वोटों से आगे चल रही हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: बंगाल की बागदा विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी प्रत्याशी 8278 वोटों से आगे चल रही हैं।
West Bengal Bypoll Result LIVE: पश्चिम बंगाल की बागदा विधानसभा सीट तीन राउंड की मतगणना हो चुकी है। तीसरे राउंड के बाद टीएमसी उम्मीदवार 5,300 वोटों से आगे चल रही हैं।
Assembly Bypolls Results 2024 Live: रुपौली में जेडीयू ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 2 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 12132 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं। चर्चित उम्मीदवार बीमा भारत 5767 वोटों से पिछड़ गईं हैं वो तीसरे नंबर पर हैं।यहां पर निर्दलीय शंकर सिंह 6573 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।
Himachal Pradesh ByElection Result 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश में अबतक पीछे चल रहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पांचवें राउंड में आगे निकल गई हैं। वह अब बीजेपी कैंडिडेट होश्यार सिंह से 636 वोटों से आगे चल रही हैं। यहां कमलेश ठाकुर को 13300 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के होश्यार सिंह को 12664 वोट मिले हैं।
Assembly By-Election Result LIVE: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। कांग्रेस दोनों ही जगह बीजेपी से आगे चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला बदरीनाथ में बीजेपी के राजेंद्र भंडारी से 196 वोट से आगे चल रहे हैं। मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर बसपा के उबेदुर रहमान हैं। भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
MP By Elections Results 2024 LIVE: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां पर कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दूसरे नंबर पर हैं।
By Election Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर नौ राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पिंदर वर्मा आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा पीछे चल रहे हैं।
Himachal Pradesh By Election Result 2024 Live: देहरा में तीन राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के होशियार सिंह 500 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर फिलहाल पीछे चल रही हैं।
Jalandhar West By Election Result 2024 Live: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर दो राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 6000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर 3000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: पंजाब की जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मोहिंदर भगत कांग्रेस की सुरिंदर कौर से करीब 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे स्थान पर हैं। पंजाब में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जालंधर पश्चिम से शीतल अंगुराल ने AAP के टिकट पर जीत दर्ज की थी। कुछ महीने पहले वह विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर AAP से बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
MP By Elections Results 2024 LIVE: तीन बार के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है. बीजेपी ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 78.71 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, भाजपा के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल से सुरजीत कौर व बसपा के बिंदर लाखा समेत 15 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. आम आदमी पार्टी की शीतल अंगुराल के इस्तीफे के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ है.
Assembly By-Election Result:चुनाव आयोग (ईसी) के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया और उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ था।