Assam CM Himanta Biswa Sarma: राजनेता आमतौर पर मतदाताओं (Voters) को याद दिलाते हैं कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को कैसे पूरा किया। लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को त्रिपुरा (Tripura) में एक सार्वजनिक रैली में दर्शकों को यह स्वीकार कर चौंका दिया कि उन्होंने 2018 के चुनाव में एक “झूठा वादा” किया था, लेकिन सौभाग्य से, उनके लिए राज्य की भाजपा सरकार ने यह वादा पूरा कर दिया है।

Tripura आने में डर रहे थे Himanta Biswa Sarma

त्रिपुरा के गोमती जिले (Gomati District) में लोगों को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि साल 2018 में त्रिपुरा चुनाव (Tripura Assembly Election) के प्रभारी के रूप में उन्होंने एक बार वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। “मैं वास्तव में त्रिपुरा आने से डर रहा था कि कोई मुझसे इसके बारे में पूछेगा। हाल ही में, मैंने एक अखबार में पढ़ा कि माणिक साहा सरकार (Manik Saha Government) ने पेंशन बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी है…।”

Tripura Assembly Election के लिए BJP ने झोंकी ताकत

दो महीने में ही विधानसभा चुनाव (Assembly Election ) का सामना करने वाले पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा (Tripura) में सत्ता बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने त्रिपुरा में आक्रामक चुनावी अभियान (Election Campign) शुरू कर दिया है। साल 2018 में भाजपा ने त्रिपुरा में भारी जनादेश के साथ वामपंथी दलों से छीनकर सत्ता हासिल की थी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य इकाई में सत्ता के समीकरणों को संतुलित करना और पिछले चुनाव के दौरान मिले भारी बहुमत के आधार को कायम रखना भाजपा के लिए कठिन चुनौती बनी हुई है।

राहुल गांधी के RSS-BJP वाले बयान पर किया था पलटवार

इससे पहले कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े बयान पर भी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सचमुच इन्हें अपना गुरु मानते हैं तो उन्हें संघ के मुख्यालय नागपुर जाना चाहिए। इसके अलावा बीजेपी या आरएसएस के बजाय भारत माता के ध्वज को गुरु मानना चाहिए और गुरु दक्षिणा देनी चाहिए।