यूएई में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का शिवसेना (उद्धव गुट) ने विरोध करने की तैयारी की है। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि हम भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे। महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। फिर तो यह बेशर्मी है।

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एशिया कप खेला जा रहा है। जिसमें कल भारत का यूएई के साथ मुकाबला खेला गया। जिसके बाद अब पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को होना है। जिसको लेकर संजय राउत ने कहा है कि वो इस मैच का विरोध करेंगे।

पहलगाम में 26 महिलाओं का मिटा दिया गया था सिंदूर

मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का हम विरोध करेंगे। महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और प्रदर्शन करेंगी। हमारा अभियान ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ है, आपने कहा था कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। अगर पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट साथ-साथ कैसे चलेंगे? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है।’

इसे भी पढ़ें- ‘राजनयिक संबंध रद्द करने की मांग करना…’, इजरायल के मुद्दे पर एस जयशंकर ने मुख्यमंत्री पिनाराई के बयान को बताया शर्मनाक

राउत ने आगे कहा, ‘आपने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह अभी भी जारी है। पहलगाम में हमारी 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया। उनका दर्द, दुख और गुस्सा खत्म नहीं हुआ है। आज भी वे सदमे में हैं। और आप लोग अबू धाबी में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। यह बेशर्मी है, यह देशद्रोह है। मेरा सवाल भाजपा से है, सरकार से नहीं। मेरा सवाल विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल से है। इसमें आपकी कोई भूमिका है या नहीं?’

दरअसल बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख हुए और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घूसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था। एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर संसद में भी विपक्षी सांसदों द्वारा विरोध किया जा चुका है।